Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2644724
photoDetails0hindi

आगरा ही नहीं, यूपी में एक और 'ताजमहल', बीवी से बेपनाह मोहब्बत में बनवाई आलीशान इमारत

मुहब्बत की निशानी का जब-जब मिसाल दी जाती है तो देश ही नहीं दुनियाभर में ताजमहल का नाम सबसे पहले लिया जाता है. यह हम सब जानते हैं यह उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में स्थित है. जिसे ताजनगरी के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है यूपी के एक और शहर में ताजमहल स्थित है.

आगरा ताजमहल

1/9
आगरा ताजमहल

आगरा का ताजमहल देश ही नहीं दुनियाभर में मोहब्बत करने वालों के लिए मशहूर है. इसकी गिनती सात अजूबों में होती है. मोहब्बत की निशानी को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट उमड़ते हैं.

यूपी में एक और 'ताजमहल'

2/9
यूपी में एक और 'ताजमहल'

लेकिन क्या आपको पता है कि यूपी के एक और शहर में 'ताजमहल' भी है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह घर की छत पर बनाया गया है. जिसकी चर्चा हर वैलेंटाइन डे पर होती है.

 

घर की छत पर बनवाया

3/9
घर की छत पर बनवाया

इसे 'मिनी ताजमहल' भी कहा जाता है. जो यूपी के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी में बना है. यहां के रूपपुर गांव के रहने वाले छिद्दा खंडसाली ने अपनी बेगम सुल्ताना को तोहफे में दिया था.

बेगम की याद में बनवाई इमारत

4/9
बेगम की याद में बनवाई इमारत

छिद्दा खंडसाली अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा अपनी बेगम के लिए बनवाई गई यह आलीशान और नायाब चीज लोगों के बीच आज भी आकर्षण का केंद्र बनी है.

 

ताजमहल को देख आया ख्याल

5/9
ताजमहल को देख आया ख्याल

छिद्दा खंडसाली ने भी शाहजहां की तरह ही ताजमहल को देखकर अपने घर की छत पर बेगम की मोहब्बत को ताजा रखने के लिए ताजमहल बनावाया था. जिसके बाद से इसकी चर्चा होती है.

1969 में कराया निर्माण

6/9
1969 में  कराया निर्माण

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन मिनी ताजमहल का निर्माण छिद्दा खडसाली ने साल 1968 में कराया था. इसे देखने के लिए ताजमहल संरक्षण विभाग की टीम भी यहां का दौरा कर चुकी है.

 

नाम से बस गया पूरा मोहल्ला

7/9
नाम से बस गया पूरा मोहल्ला

इस ताजमहल की शोहरत के चलते ही यहां ब्लॉक कार्यालय के नजदीक ताजमहल के नाम से पूरा एक मोहल्ला तक बस गया. यहां वाहनों के लिए स्टॉपेज भी बनाया गया है.

 

देखने के लिए बढ़ा लोगों में क्रेज

8/9
देखने के लिए बढ़ा लोगों में क्रेज

इस नायाब इमारत को देखने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए बस स्टैंड पर आपको रिक्शा वाले ताजमहल-ताजमहल की आवाज लगाते नजर आए जाएंगे.

 

वैलेंटाइन डे पर उमड़ती भीड़

9/9
वैलेंटाइन डे पर उमड़ती भीड़

साल 2003 में छिद्दा खंडसाली का निधन हो गया. उनकी पत्नी सुल्ताना बेगम भी 2016 में नहीं रहीं. लेकिन हर वेलेंटाइन डे पर उनका बनाया यह ताजमहल चर्चा में रहता है. यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है.