संभल हिंसा में अयान और बिलाल को मारने वाला गिरफ्तार, शारिक साठा गैंग का गुर्गा निकला मुल्‍ला अफरोज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2608409

संभल हिंसा में अयान और बिलाल को मारने वाला गिरफ्तार, शारिक साठा गैंग का गुर्गा निकला मुल्‍ला अफरोज

Sambhal News: पिछले साल 24 नवंबर को संभल हिंसा में मारे गए अयान और बिलाल की मौत मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दोनों के हत्‍या के आरोपी मुल्‍ला अफरोज को गिरफ्तार कर लिया है. 

फाइल फोटो

सुनील सिंह/संभल: संभल हिंसा में मारे गए युवक अयान और बिलाल के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बिलाल और अयान की हत्या के आरोपी मुल्ला अफरोज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुल्‍ला अफरोज के पास से पुलिस से लूटे गए 15 कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी मुल्‍ला अफरोज आतंकी शारिक साठा का गुर्गा बताया जा रहा है. 

संभल हिंसा में चार लोगों की हो गई थी मौत 
दरअसल, पिछले साल संभल में 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम का स्‍थानीय लोगों ने विरोध करते हुए हमला बोल दिया था. कुछ ही देर में हजारों की भीड़ सड़क पर उतर आई और जमकर तोड़फोड़ आगजनी कर दी थी. संभल हिंसा में गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी. मुल्ला अफरोज पर 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान की गई फायरिंग से अयान और बिलाल के मारे जाने का आरोप है. 

मुल्‍ला अफरोज की गिरफ्तारी के बाद सुलझेगी युवकों की मौत की गुत्‍थी
संभल के एसपी कृष्‍ण कुमार ने बताया कि संभल हिंसा में 70 लोगों को गिरफ्तार हो चुकी है. नखासा थाना क्षेत्र में रहने वाले मुल्ला अफरोज की गिरफ्तारी कर हिंसा में मारे गए बिलाल और अयान नाम के युवकों की मौत की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. उनका कहना है कि हिंसा के समय मुल्ला अफरोज अपने साथियों के साथ घटना स्थल पर मौजूद था. इसने पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग की थी. इसी दौरान अफरातफरी में गोल‍ी लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी. 

10 और पत्‍थरबाज गिरफ्तार 
एसपी कृष्‍ण कुमार ने बताया कि संभल ह‍िंसा में 10 और पत्थरबाज को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा के दौरान CCTV कैमरों में कैद हुए आरोपी युवकों की पहचान कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. 

 

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में नमाज को लेकर बवाल, फायरिंग-बमबाजी से दहल उठा इलाका, सीसीटीवी वीडियो सामने आया

यह भी पढ़ें : Sambhal News: मैं तो बचपन से गदाधारी... संभल के सीओ अनुज चौधरी ने पेश कीं तीन तस्वीरें, वर्दी में हनुमान की गदा लेकर चलने पर दी सफाई

Trending news