संभल में स्कूली टीचरों की वैन के परखच्चे उड़े, कोहरे में भारी वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2622348

संभल में स्कूली टीचरों की वैन के परखच्चे उड़े, कोहरे में भारी वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के संभल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां पर एक वाहन ने स्कूली गाड़ी को टक्टर मार दिया. जिसमें चालक की मौत हो गई. आइए जानते है कैसे हुआ हादसा?  

Sambhal News

Sambhal Accident News/ सुनील सिंह: संभल में घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने स्कूली गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में सवार चालक की मौत हो गई, जबकि दो महिला शिक्षिकाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ हादसा?
हयातनगर थाना क्षेत्र के आदमपुर रोड पर एक निजी स्कूल की गाड़ी बुधवार सुबह बच्चों को लेने के लिए निकली थी. करेली गांव निवासी बृजेश गिरी वाहन चला रहे थे. गाड़ी में महिला शिक्षिकाएं माधुरी और लता कुमारी, साथ ही एक अन्य व्यक्ति मौजम सवार थे. सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण वाहन धीमी गति से चल रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने स्कूली वाहन को टक्कर मार दी. 

स्कूली वाहन के उड़े परखच्चे
हादसा इतना भीषण था कि स्कूली वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया. गनीमत रही कि गाड़ी में उस समय कोई बच्चा सवार नहीं था. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. 

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई. किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में चालक बृजेश गिरी की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दोनों महिला शिक्षिकाओं सहित तीनों घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है. 

इसे भी पढे़ं: Sambhal News: संभल कोर्ट में सरकारी वकीलों से भिड़ गए मुस्लिम पक्ष के वकील, झड़प में पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव

Trending news