UP IAS Transfer List: यूपी में चुनाव बाद 21 आईएएस के ताबड़तोड़ तबादले, मुरादाबाद से बांदा तक एक दर्जन डीएम की छुट्टी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2307995

UP IAS Transfer List: यूपी में चुनाव बाद 21 आईएएस के ताबड़तोड़ तबादले, मुरादाबाद से बांदा तक एक दर्जन डीएम की छुट्टी

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों पर फिर गाज गिरी है. कई जिलाधिकारियों की छुट्टी कर दी गई है. इसमें मुरादाबाद और बांदा जैसे जिले भी शामिल है. 

UP IAS Transfer List 2024

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में चुनाव नतीजे आने के बाद एक बार फिर  दर्जन भर आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार यह फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नए DM बनाए गए हैं. अनुज कुमार सिंह मुरादाबाद के डीएम बने हैं. सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद बनाए गए हैं. औरैया की डीएम नेहा प्रकाश हटाई गईं हैं. मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह हटाए गए हैं. IAS मधुसूदन हुकली कौशांबी डीएम बनाए गए. आशीष पटेल हाथरस के नए डीएम बनाए गए. बांदा से हटाकर दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर का DM बनाया गया है. आईएएस  एसएस जीएन को डीएम चित्रकूट बनाया गया है. 

IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाए गए हैं. मुरादाबाद से हटाए गए मानवेन्द्र सिंह विशेष सचिव आयुष बनाए गए हैं. रवीश गुप्ता को बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है. बांदा के जिलाधिकारी पद पर नागेंद्र सिंह को तैनाती दी गई है. DM श्रावस्ती अब अजय द्विवेदी होंगे. बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन बनाया गया है.

यूपी में 20 आईएएस अफसरों के तबादले या नई नियुक्ति
1आईएएस मेधा रूपम कासगंज की नई DM 

2IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नये DM 
3IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नये DM 
4अनुज कुमार सिंह डीएम मुरादाबाद बने
5अभिषेक आनंद डीएम सीतापुर बने
6औरैया की डीएम नेहा प्रकाश हटीं
7मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह हटाए गए
8IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी 
9अनुज कुमार सिंह डीएम मुरादाबाद बने
10 अभिषेक आनंद डीएम सीतापुर बने
11औरैया की डीएम नेहा प्रकाश हटाई गईं
12 रवीश गुप्ता  डीएम बस्ती।
13 नागेंद्र सिंह  डीएम बांदा
14 अनुज कुमार डीएम मुरादाबाद
15 राजेंद्र पैसिया - डीएम संभल
16 अजय द्विवेदी  डीएम श्रावस्ती
17 आशीष पटेल हाथरस डीएम 
18 मधुसूदन हुकली कौशांबी डीएम 
19 मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष बनाया गया
22 आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन

 

आईपीएस अफसरों का भी तबादला
अनुराग आर्य बरेली के नए कप्तान
आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले
विपिन टाडा मेरठ के नए कप्तान
अनिल कुमार प्रतापगढ़ के नए कप्तान
हेमराज मीणा आजमगढ़ के नए कप्तान
रोहित सिंह सजवान सहारनपुर के नए कप्तान
आदित्य लांघे चंदौली के नए कप्तान
सुशील घुले एसएसपी एसटीएफ बनाए गए
सतपाल अंतिल मुरादाबाद के कप्तान बनाए गए

इससे पहले 22 जून को 11 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था. जबकि प्रयागराज औऱ लखनऊ के पुलिस कमिश्नर भी बदले गए थे. लखनऊ पुलिस कमिश्नर पद से एसबी शिराडकर की जगह अमरेंद्र सेंगर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जबकि प्रयागराज के पुलिस कमश्निर पद पर तरुण गाबा को तैनाती दी गई है. रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है. प्रशांत कुमार द्वितीय को लखनऊ आईजी रेंज की जिम्मेदारी दी गई थी. जबकि रामपुर के एसपी विद्यासागर मिश्रा को बनाया गया था. प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी राजेश द्विवेदी को सौंपी गई थी. जबकि नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद को बनाया गया है.   

पीसी मीना को ADG आवास निगम और विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम नियुक्त किया गया था. जय नारायण सिंह को ट्रेनिंग सेंटर सीतापुर भेजा गया है.  एंटनी देव कुमार को सीबीसीआईडी एडीजी बनाया गया था. जबकि के सत्यनारायण को ट्रैफिक मामलों का एडीजी और बीडी पालसन को एडीजी ट्रेनिंग नियुक्त किया गया. 

UP IPS transfer: अमरेंद्र सेंगर बने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर, महाकुंभ से पहले प्रयागराज में भी बदलाव

UP IPS Transfer list: मेरठ से आजमगढ़ के पुलिस कप्तान बदले, योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Uttar Pradesh IAS Transfer List 

Trending news