Aligarh Mayor Chunav Result 2023: अलीगढ़ में एक नगर निगम, 2 नगर पालिकाएं और 15 नगर पंचायत के लिए 9,01472 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था. जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 11,81,137 है.
Trending Photos
Aligarh Mayor Chunav Result 2023: अलीगढ़ नगर निगम चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. शहर में मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत सिंहल ने जीत दर्ज की है. उन्हें 1,93,889 वोट मिले. प्रशांत सिंघल की जीत के बाद बीजेपी ने नगर निगम में पांच साल बाद फिर कब्जा किया है. पिछला चुनाव भाजपा हार गई थी. दूसरे नंबर पर सपा के हाजी जमीर उल्लाह रहे. अलीगढ़ नगर निगम में मेयर के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था.
अलीगढ़ नगर निगम में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान डाले गए थे. यहां एक नगर निगम, 2 नगर पालिकाएं और 15 नगर पंचायत के लिए 9,01472 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था. जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 11,81,137 है. इनमें 6,01,298 पुरुष और 5,35,810 महिला मतदाता हैं. यहां मेयर पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था.
इनके बीच था मुकाबला
अलीगढ़ में कुल 50.48 फीसदी मतदान पड़े थे. नगर निगम में 41 प्रतिशत मतदान हुआ था. सबसे अधिक मतदान हरदुआगंज नगर पंचायत में 71 प्रतिशत हुआ था. सबसे कम अलीगढ़ नगर निगम में 41 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशी आमने-सामने चुनाव मैदान में थे. भाजपा ने प्रशांत सिंहल (Prashant Singhal) को प्रत्याशी बनाया था. बीएसपी (BSP) से सलमान शाहिद चुनाव मैदान में थे. वहीं, समाजवादी पार्टी से हाजीजमीर उल्लाह किस्मत आजमा रहे थे. कांग्रेस (Congress) ने सीपी गौतम और आम आदमी पार्टी ने राजकुमार सैनी को मेयर का टिकट मिला था.
चुनाव मैदान में ये प्रत्याशी थे आमने-सामने
महापौर 13
पार्षद 471
नगर पालिका अध्यक्ष 21
सदस्य 215
नगर पंचायत अध्यक्ष 110
सदस्य 768
कुल संख्या 1598
चुनाव में आरक्षण की स्थिति
निकाय का नाम आरक्षण की स्थिति
नगर निगम अनारक्षित
नगर पालिका अतरौली पिछड़ा वर्ग
नगर पालिका खैर अनारक्षित
नगर पंचायत गभाना अनारक्षित
नगर पंचायत पिसावा अनारक्षित
नगर पंचायत चंडौस अनुसूचित जाति
नगर पंचायत विजयगढ़ अनारक्षित
नगर पंचायत जलाली पिछड़ा वर्ग
नगर पंचायत जवां-सिकंदरपुर अनुसूचित जाति महिला
नगर पंचायत मडराक अनुसूचित जाति
नगर पंचायत जट्टारी अनारक्षित
नगर पंचायत बरौली अनारक्षित
नगर पंचायत हरदुआगंज अनारक्षित
नगर पंचायत इगलास महिला
नगर पंचायत बेसवां पिछड़ा वर्ग
नगर पंचायत कौड़ियागंज पिछड़ा वर्ग
नगर पंचायत छर्रा महिला
नगर पंचायत पिलखना पिछड़ा वर्ग महिला
निकाय चुनाव में जिले भर के मतदाताओं की स्थिति
निकाय का नाम कुल वार्ड की संख्या कुल मतदाता
नगर निगम, अलीगढ 90 893495
नगर पालिका परिषद, खैर 25 33272
नगर पालिका परिषद, अतरौली 25 48238
नगर पंचायत छर्रा 15 19047
नगर पंचायत, बेसवां 10 5051
नगर पंचायत, इगलास 15 16240
नगर पंचायत, जट्टारी 13 15333
नगर पंचायत, कौडियागंज 11 10773
नगर पंचायत, जलाली 13 17322
नगर पंचायत, पिलखना 10 9526
नगर पंचायत, विजयगढ़ 10 5928
नगर पंचायत, हरदुआगंज 11 12665
नगर पंचायत, मडराक 15 18210
नगर पंचायत, जवां सिकंदरपुर 14 16117
नगर पंचायत, चंडौस 11 9696
नगर पंचायत, पिसावा 12 11305
नगर पंचायत, बरौली 14 14038
नगर पंचायत, गभाना 15 15359