Varanasi Nikay Chunav Result 2023: वाराणसी मेयर पद के लिए 11 और पार्षद पद के 637 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 13 मई को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. पिछले चुनाव में भाजपा ने लहराया था परचम.
Trending Photos
Varanasi Mayor Chunav Result 2023: यूपी के वाराणसी में नगर निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है. भाजपा के मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी एक लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त के साथ जीत तय है, सिर्फ आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. वहीं, सपा प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह, कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शारदा टंडन के साथ बसपा प्रत्याशी सुभाष चंद माझी भी उनके पास नहीं फटक सके.
वाराणसी नगर निगम में भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रचंड जीत की ओर 100802 वोट से आगे
भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी को 219646 वोट मिले
दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी ओपी सिंह को 118844 वोट मिले.
अब तक 27 राउंड में से 20 राउंड की मतगणना पूरी.
अब बस 7 राउंड की मतगणना बाकी.
बता दें कि वाराणसी मेयर पद के 11 और पार्षद पद के 637 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वाराणसी नगर निकाय चुनाव में शुरुआत से ही भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा था. नगर निगम में कुल मतदाताओं की संख्या 16,07905 में 38 फीसदी मतदाताओं ने हिस्सा ही लिया था.
इनके बीच सीधा मुकाबला
वाराणसी में मेयर पद के लिए भाजपा की ओर से अशोक तिवारी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने ओमप्रकाश सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता व बीएचयू छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके अनिल श्रीवास्तव चुनावी मैदान में हैं. बसपा ने सुभाष चंद्र मांझी पर भरोसा जताया है. आम आदमी पार्टी की ओर से शारदा टंडन को चुनाव मैदान में उतारा गया है. हालांकि, मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच ही नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट होने के नाते वाराणसी नगर निकाय चुनाव को बेहद खास माना जा रहा है.
साल 2017 में भाजपा ने लहराया था परचम
वहीं, पिछले चुनाव की बात करें तो साल 2017 में भाजपा की ओर से मृदुला जायसवाल को प्रत्याशी बनाया गया था. उन्होंने 1,92188 मतों से शानदार जीत दर्ज की थी. मृदुला ने कांग्रेस प्रत्याशी शालिनी यादव को करारी शिकस्त दी थी. शालिनी यादव को 113345 वोट मिले थे, जबकि सपा की बात करें तो वह तीसरे स्थान पर थी. सपा प्रत्याशी साधना गुप्ता को 99272 मत मिले थे. बसपा यहां से चौथे नंबर पर थी.