आज अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा एक विशेष स्थिति में होते हैं.
सनातन धर्म में अक्षय तृतीया तिथि का विशेष महत्व है. इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता हैं. अक्षय तृतीया के दिन बिना किसी ज्योतिषीय सलाह और बिना किसी मुहूर्त के कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. इसे आखा तीज भी कहते हैं.
अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त होता है. अक्षय तृतीया के दिन कोई भी नया या मांगलिक कार्य करना बहुत शुभ माना गया है. इस पर्व को बहुत पवित्र और महान फल देने वाला बताया गया है.
अक्षय तृतीया पर कोई भी शुभ काम कर सकते हैं. ज्योतिष में कुछ काम ऐसे बताए गए हैं जो इन दिन करने चाहिए. आइए जानते हैं.
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से परिवार में सुख, समृद्धि, धन आता है.
अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार, नई नौकरी, नया वाहन या नए काम की शुरूआत कर सकते हैं.
अक्षय तृतीया के अवसर सोना, चांदी, आभूषण को खरीदना शुभ माना जाता है. इनकी खरीदारी कर सकते हैं.
अक्षय तृतीया वाले दिन आप मकान, प्लॉट, जमीन, फ्लैट, वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं.
अक्षय तृतीया पर आप अपने घर में विवाह और सगाई कर सकते हैं. घर में वह कार्य करा सकते हैं जिसके लिए कोई मुहूर्त नहीं निकल रहा था.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन स्नान और दान करने का विधान है. अक्षय तृतीया के दिन पूजा-पाठ करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. इस दिन दान-पुण्य, स्नान,यज्ञ, जप से मिलने वाले शुभ फलों में कभी कमी नहीं होती है.
इस दिन गंगा स्नान करने से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है. माना जाता है कि अक्षय तृतीया का दिन इतना शुभ होता है कि इस दिन शुरू किए काम में सफलता जरूर मिलती है.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.