ईको टूरिज्म पर्यटन बोर्ड की ओर से नया सेशन शुरू करने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. सैलानियों के लिए जिप्सी, हाथी और नेचर गाइड सब तैयार हैं.
यूपी के नामी ईको टूरिज्म स्थलों का नया सेशन इस बार 6 नवंबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले यह 15 नवंबर से शुरू हुआ करता था.
इस सेशन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. आपको बता दें कि यूपी के ईको पर्यटन स्थलों के प्रति न सिर्फ सैलानियों बल्कि आम लोगों का विशेष उत्साह है.
ईको टूरिज्म पर्यटन बोर्ड की ओर से नया सेशन शुरू करने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. सैलानियों के लिए जिप्सी, हाथी और नेचर गाइड सब तैयार हैं.
इसी कड़ी में बोर्ड ने स्कूली छात्रों के लिए 499 रुपए का एक टूर पैकेज तैयार किया है.
फिरोजाबाद के रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर को खास तौर पर पर्यटकों के लिए तैयार किया गया है. यहां कॉटेज, नेचर ट्रेल, बटरफ़्लाई पार्क, मोटरबोट की सवारी सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी.
पर्यटकों में कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, रानीपुर टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व को लेकर भी उत्साह है.
इस बार नेचर गाइड्स को खास ट्रेनिंग दी गई है. गाइडों सैलानियों को कई जानकारियां देंगे.
गाइडों द्वारा सैलानियों को सरीसृपों के साथ-साथ वन्यजीवों तथा बाघों के बारे में डिटेल में बताया जाएगा.