Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2648556
photoDetails0hindi

लखनऊ में 16 किमी लंबे पुल से खत्म होगा महाजाम, सड़क के ऊपर से गुजर जाएंगे लाखों वाहन, हजरतगंज-राजाजीपुरम जैसे इलाकों को गुड न्यूज

Ghiyasuddin Haider Canal: लखनऊ में बन रहा नया कॉरीडोर एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जो शहर के यातायात और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.  यह परियोजना लखनऊ के विकास और आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. 

गाजीउद्दीन हैदर कैनाल पर एलीवेटेड रोड

1/11
गाजीउद्दीन हैदर कैनाल पर एलीवेटेड रोड
लखनऊ में राजाजीपुरम से कालिदास मार्ग के बीच गाजीउद्दीन हैदर कैनाल पर एलीवेटेड रोड बनेगी.  एलीवेटेड रोड के बनने से अवध चौराहे, चारबाग, मवैया और हजरतगंज में लगने वाला जाम नहीं लगेगा.

लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर जैसी सड़क

2/11
लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर जैसी सड़क
जिस तरह से लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर (Lucknow Green Corridor) शहर के एक कोने से दूसरे कोने को गोमती के दोनों ओर से जोड़ रहा है वैसे ही गयासुद्दीन हैदर कैनाल (GH Canal) से एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा. 

कितनी होगी सड़क की लंबाई

3/11
कितनी होगी सड़क की लंबाई
लखनऊ में गयासुद्दीन हैदर कैनाल (GH Canal) से एलिवेटेड रोड राजाजीपुरम से कालिदास मार्ग के बीच बनेगी. यह एलिवेटेड रोड करीब 16 किलोमीटर लंबी होगी. 

10 लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत

4/11
10 लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत
यह सड़क राजाजीपुरम को समता मूलक चौराहे से जोड़ेगी. इस सड़क की कुल लंबाई करीब 16 किलोमीटर होगी. इससे करीब 10 लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी .

15 मिनट में तय होगी सवा घंटे की दूरी

5/11
15 मिनट में तय होगी सवा घंटे की दूरी
जिन लोगों को आगरा एक्सप्रेसवे की ओर यात्रा करनी है वह इस सड़क के बनने के बाद शहर के बीच से मात्र 15 से 20 मिनट में आगरा एक्सप्रेस वे तक पहुंच जाएंगे. अभी इसमें करीब डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. इस वजह से लोहिया पर आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा. 

कहां बनेगी नई रोड

6/11
कहां बनेगी नई रोड
जहां मोहान रोड पर नाला शुरू होता है. कुछ दिन बाद यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो जाएगा. इससे जीएच कैनाल के पानी को साफ करके गोमती में छोड़ा जाएगा. इसी कैनाल के सहारे एक पूरी सड़क राजाजीपुरम से होते हुए ऐशबाग के रास्ते 1090 चौराहे तक पहुंच जाएगी. 

गोमती में नहीं गिरेगा नाले का पानी

7/11
गोमती में नहीं गिरेगा नाले का पानी
16 किलोमीटर हैदर कैनाल नाला की लम्बाई है. 40 से 70 मीटर तक चौड़ा है. 8.26 किलोमीटर हिस्से में राजाजीपुरम से गोल चौराहे तक नाले किनारे आबादी बसी हुई है. 243 नाले-नालियों का पानी इसमें गिरता है. हैदर कैनाल में, 1090 चौराहे के पास बना एसटीपी शुरू होने से इनका पानी सीधे गोमती में नहीं गिरेगा.

कितनी लागत

8/11
कितनी लागत
इस सड़क की लागत करीब 500 करोड़ रुपए आएगी. आगरा एक्सप्रेस वे तक पहुंचना भी आसान होगा. इससे शहर के मध्य से आगरा एक्सप्रेस वे तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा.

इस एलिवेटेड रोड के फ़ायदे

9/11
इस एलिवेटेड रोड के  फ़ायदे
अवध चौराहे, चारबाग, मवैया, और हज़रतगंज में लगने वाला जाम नहीं लगेगा. आगरा एक्सप्रेसवे और लोहिया पथ आपस में कनेक्ट होंगे. शहर के बीच से आगरा एक्सप्रेसवे तक पहुंचने में समय कम लगेगा. 

नाले के किनारे अवैध कब्जे हुए चिन्हित

10/11
नाले के किनारे अवैध कब्जे हुए चिन्हित
नगर निगम पारा स्थित शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से 1090 चौराहे तक बहने वाले हैदर कैनाल नाले का ड्रोन सर्वे करवा चुका है. इसके जरिए नाले के 16 किलोमीटर लंबे रूट पर हुए अवैध कब्जे चिह्नित किए गए हैं. 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.