Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2653979
photoDetails0hindi

इटावा-हरदोई से जुड़ेंगे UP के दो बड़े एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल-अवध से पश्चिमी यूपी तक सुपरफास्ट स्पीड मिलेगी

Farrukhabad Link Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर बजट में पैसा आवंटित किया गया है. इससे तीन बड़े एक्सप्रेसवे जुड़ेंगे.

इटावा-हरदोई तक लिंक एक्सप्रेस-वे

1/11
इटावा-हरदोई तक लिंक एक्सप्रेस-वे

गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेसवे (इटावा से हरदोई तक लिंक एक्सप्रेस-वे) बनाया जाएगा. इसे फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे नाम दिया गया है.

 

बजट में हुआ ऐलान

2/11
बजट में हुआ ऐलान

वित्त मंत्री ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे कौसिया, हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा. इन दोनों एक्सप्रेस वे के लिए 900 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.

 

क्या होगा रूट?

3/11
क्या होगा रूट?

फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे इटावा से शुरू होगा और फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर होते हुए हरदोई जिले तक जाएगा. इसकी कुल लंबाई 92 किलोमीटर रहेगी.

 

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी जुड़ेगा

4/11
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी जुड़ेगा

फर्रुखबाद लिंक एक्सप्रेसवे से आगरा एक्सप्रेस वे  और गंगा एक्सप्रेस वे को तो जोड़ेगा ही साथ ही यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट होगा.

 

निर्माण के लिए कंपनी का चयन

5/11
निर्माण के लिए कंपनी का चयन

एक्सप्रेस के निर्माण के लिए यूपीडा ने रेडीकान इंडिया लिमिटेड का प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंसल्टेंट को जिम्मेदारी दी है. इटावा-हरदोई लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर यूपीडा ने काम तेज कर दिया है.

 

पूर्वांचल से वेस्ट यूपी का सफर आसान

6/11
पूर्वांचल से वेस्ट यूपी का सफर आसान

यानी इस लिंक एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद पूर्वांचल से लेकर वेस्ट यूपी तक का सफर आसान हो जाएगा. 

 

सरकार दिखा चुका हरी झंडी

7/11
सरकार दिखा चुका हरी झंडी

शासन ने इस लिंक एक्सप्रेसवे को हरी झंडी दिखाई मिल चुकी है. जिसके बाद यूपीडा ने इसके निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

 

लिंक एक्सप्रेसवे का रूट

8/11
लिंक एक्सप्रेसवे का रूट

यह लिंक एक्सप्रेस-वे वाया फर्रुखाबाद इटावा के कुदरैल गांव से शुरू होकर हरदोई के कौसया गांव पर खत्म होगा. इसकी लंबाई करीब 92 किलोमीटर होगी.

 

6 लेन का होगा एक्सप्रेसवे

9/11
6 लेन का होगा एक्सप्रेसवे

लिंक एक्सप्रेसवे में इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई के कई गांव जुड़ेंगे. पहले यह 6 लेन का होगा जो बाद में 8 लेन तक हो सकेगा.

 

इन गांव की लॉटरी

10/11
इन गांव की लॉटरी

हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कहराई, नकटौरा सिसला, कहराई नकटौरा पनसाला, रायपुर, तिमिरपुर, सैदापुर, कौसिया और शाहाबाद के नगला मऊ ग्राम पंचायत आ रही हैं.

 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.