Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647240
photoDetails0hindi

यूपी में गंगा और यमुना किनारे के शहरों को जोड़ेगा ये एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट तक जाएगा रास्ता

गंगा एक्‍सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है. गंगा एक्‍सप्रेसवे को उत्‍तराखंड से जोड़ने को लेकर सीएम योगी ने संकेत दे दिए हैं. अब गंगा एैसप्रेसवे को एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी है.

लिंक एक्‍सप्रेसवे की मदद से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट

1/12
लिंक एक्‍सप्रेसवे की मदद से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट

गंगा एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट के बीच नया एक्सप्रेसवे न सिर्फ दूरी को कम करेगा, बल्कि यात्रा को भी आसान और सुगम बनाएगा. 

 

कितना लंबा होगा

2/12
कितना लंबा होगा

करीब 76 किलोमीटर लंबा यह नया एक्सप्रेसवे 4415 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. गंगा एक्‍सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने के बाद औद्योगिक, व्‍यापारिक और पर्यटन गतिविधियों को फायदा होगा. 

अभी दिल्‍ली से होकर जाना पड़ता है

3/12
अभी दिल्‍ली से होकर जाना पड़ता है

बता दें कि अभी लोगों को दिल्ली या अन्य जटिल रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. नया एक्‍सप्रेसवे बनने से यात्रा सुगम हो जाएगी. साथ ही औद्योगिक और व्यापारिक विकास में भी तेजी आएगी. 

रोजगार के अवसर खुलेंगे

4/12
रोजगार के अवसर खुलेंगे

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में पहले से ही कई औद्योगिक क्षेत्र मौजूद हैं. नए एक्सप्रेसवे से औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. 

पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

5/12
पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

जेवर एयरपोर्ट से विदेशी और घरेलू उड़ानों से पर्यटकों की संख्‍या बढ़ेगी. गंगा एक्सप्रेसवे से पर्यटक यूपी के धार्मिक क्षेत्रों का भ्रमण कर सकेंगे. 

इन शहरों को फायदा

6/12
इन शहरों को फायदा

नया एक्‍सप्रेसवे बनने से मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को सीधे फायदा होगा. किसानों और व्यापारियों के लिए यह एक बड़ा तोहफा होगा. 

57 गांवों से होकर गुजरेगा

7/12
57 गांवों से होकर गुजरेगा

नया लिंक एक्सप्रेसवे नोएडा और बुलंदशहर के 57 गांवों से होकर गुजरेगा. इस एक्‍सप्रेसवे के बनने से नोएडा, बुलंदशहर और मेरठ के लोगों को फायदा तो होगा ही साथ ही नोएडा से प्रयागराज जाने में भी सुविधा होगी.

चार हजार करोड़ की लागत आएगी

8/12
चार हजार करोड़ की लागत आएगी

नोएडा से बुलंदशहर होते हुए मेरठ तक जाने वाले इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 4 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. माना जा रहा है कि गंगा एक्‍सप्रेसवे शुरू होने के बाद इसमें तेजी आएगी. 

एक्सप्रेसवे के लिए जमीन चिन्हित

9/12
एक्सप्रेसवे के लिए जमीन चिन्हित

नोएडा और बुलंदशहर के 57 गांवों की जमीन इस प्रस्‍तावित लिंक एक्सप्रेसवे के लिए चिन्हित की गई है. एक्‍सप्रेसवे के लिए 1000 हेक्टेयर जमीन की आवश्‍यकता होगी. यह जमीन किसानों से खरीदी जाएगी या अधिग्रहीत होगी. 

फर्रुखाबाद से नया लिंक एक्‍सप्रेसवे

10/12
फर्रुखाबाद से नया लिंक एक्‍सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक वाया फर्रुखाबाद एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे भी बन सकते हैं.

17 गांव गौतमबुद्ध नगर के

11/12
17 गांव गौतमबुद्ध नगर के

लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे के 44 किमी प्वाइंट से शुरू होगा. यह बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के 68 गांवों से होकर गुजरेगा. इसमें 17 गांव गौतमबुद्ध नगर और तीन गांव न्यू नोएडा में हैं. 

डिस्क्लेमर

12/12
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.