इलाहाबाद म्यूजियम में दर्शकों को जल्द एक ऐसी गैलरी देखने को मिलगी जो कि देशभर में कहीं नहीं है. इसमें दुर्लभ चित्र दर्शकों को देखने को मिलेंगे.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जल्द दर्शकों को एक खास गैलरी देखने को मिलेगी.
खास बात ये है कि ये गैलरी अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी. यहां इलाहाबाद संग्रहालय में दर्शक नई गैलरी का दीदार कर सकेंगे.
इस गैलरी को तिब्बत, मंगोलिया और जापान सरीखे देशों में बौद्ध उपासना पद्धति पर केंद्रित किया जाएगा.
इस गैलरी में 18वीं- 19वीं सदी के बौद्ध देवी देवताओं की उपासना से संबंधी चित्रों को दिखाया जाएगा.
खास बात ये है कि देशभर में ऐसी गैलरी कहीं नहीं है.
म्यूजियम में बौद्ध उपासना से संबंधित कुल 132 चित्र सुरक्षित रखे गए हैं.
ये सभी चित्र चीनी रेशम के कपड़ों पर बने हैं और दुर्लभ हैं.
विशेष रूप से दिखाने के लिए इन चित्रों को कभी कभार निकाला जाता था. हालांकि अब इसे स्थायी रूप से गैलरी में रखा जाएगा.
इस गैलरी को बनाने के लिए कोलकाता साइंस सेंटर से मदद ली जा रही है.
इस मामले में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है. जल्द बजट बनाया जाएगा और उस पर अमल होगा.