Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2642446
photoDetails0hindi

नोएडा एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेंगे हरियाणा के शहर, गाजियाबाद और अलीगढ़ को भी कनेक्टिविटी मिलेगी

ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद  और फरीदाबाद तक सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. घंटों का सफर जल्‍द ही मिनटों में बदल जाएगा. बल्लभगढ़ के पास कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे (KGP Expressway) से जोड़ने वाली चार फेन एक्‍सप्रेसवे जल्‍द शुरू होने वाला है.

जल्‍द हो रहा शुरू

1/11
जल्‍द हो रहा शुरू

करीब छह महीने बाद केजीपी एक्सप्रेसवे से पलवल-अलीगढ़ रोड को जोड़ने वाले इंटरचेंज को दो सप्‍ताह बाद शुरू करने का दावा किया जा रहा है. इंटरचेंज पर टोल प्लाजा की अनुमति मिलने में हो रही देरी के कारण यह शुरू नहीं हो पा रहा. 

अभी दिल्‍ली से होकर जाना पड़ता है

2/11
अभी दिल्‍ली से होकर जाना पड़ता है

अभी फरीदाबाद से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद आने के लिए दिल्ली के रास्ते कालिंदी कुंज होते हुए आना-जाना पड़ता है. केजीपी एक्‍सप्रेसवे बन जाने के बाद दिल्‍ली जाने की जरूरत नहीं होगी. 

रोजाना हजारों वाहन को फायदा

3/11
रोजाना हजारों वाहन को फायदा

बता दें कि पलवल-अलीगढ़ रोड हरियाणा को उत्तर प्रदेश से जोड़ता है. यहां से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं.  केजीपी-केएमपी एक्सप्रेसवे बनने के बाद से ही इस इंटरचेंज को बनाए जाने की मांग उठ रही थी. 

दो साल पहले शुरू हुआ था काम

4/11
दो साल पहले शुरू हुआ था काम

इसके बाद साल 2021 में केजीपी एक्सप्रेसवे को पलवल-अलीगढ़ रोड से जोड़ने के लिए 65 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी मिली. साल 2023 में केजीपी एक्सप्रेसवे से पलवल-अलीगढ़ रोड को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 

अलीगढ़ वालों को भी फायदा

5/11
अलीगढ़ वालों को भी फायदा

इंटरचेंज के बनने से पलवल शहर को जाम के साथ प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिलेगी. अलीगढ़ रोड पर पड़ने वाले गांवों को भी इसका फायदा मिलेगा. 

इन गांवों को भी फायदा

6/11
इन गांवों को भी फायदा

इसके साथ ही पेलक, ताराका, घोड़ी, चांदहट, सिहौल, मीसा, गुरवाड़ी, किठवाड़ी, बड़ौली, खजूरका, बड़ोली समेत दर्जनों गांव सीधे केजीपी एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएंगे. 

शहर में घुसने की जरूरत नहीं

7/11
शहर में घुसने की जरूरत नहीं

वहीं, अलीगढ़ आने जाने वाले वाहनों को भी शहर में घुसने की जरूरत नहीं होगी. अलीगढ़ से आने वाले वाहन शहर में दाखिल होने की बजाय सीधे इस इंटरचेंज का उपयोग कर केजीपी-केएमपी एक्सप्रेस वे और राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर पहुंच सकेंगे. 

इन शहरों को फायदा

8/11
इन शहरों को फायदा

आगरा, गुरुग्राम, मानेसर, रेवाड़ी समेत अन्य हिस्सों से आने वाले वाहन बिना शहर में घुसे अटोहां में केजीपी से होते हुए इस इंटरचेंज का उपयोग कर अलीगढ़ जा सकेंगे. 

जेवर एयरपोर्ट पहुंचना आसान होगा

9/11
जेवर एयरपोर्ट पहुंचना आसान होगा

इसके अलावा इंटरचेंज के शुरू होने से जेवर एयरपोर्ट नोएडा समेत अन्य स्थानों के लिए जाने वाले वाहनों का आवागमन भी आसान होगा. 

अभी एक ही इंटरचेंज

10/11
अभी एक ही इंटरचेंज

जिले के अंदर अभी एक ही इंटरचेंज है. यह इंटरचेंज राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर स्थित है, जो केएमपी और केजीपी को आपस में जोड़ता है. 

 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.