शुक्रवार को माता रानी की पूजाकर कन्या पूजन किया गया. इसके बाद कन्याओं को प्रसाद खिलाकर भक्तों ने 9 दिन का व्रत तोड़ा. इस दौरान सीतापुर में मुस्लिम महिलाओं ने कन्या पूजन किया.
मुस्लिम परिवार ने कुंवारी कन्याओं को बुलाकर न उनकी पूजा की बल्कि भोजन प्रसाद के बाद उन्हें उपहार और दक्षिणा भी भेंट की थी. यह चर्चा के विषय रहा.
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान योगी ने अपने आवास परिसर के प्रथम तल पर कन्या पूजना किया.
सीएम योगी ने पीतल के परात में जलकर सभी कन्याओं के पांव धुले. इसके बाद रोली चंदन लगाकर माला पहनाई. कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर दक्षिणा भी दिया.
कन्या पूजन के बाद सीएम योगी मंदिर की रसाई में पकाए गए भोजन का प्रसाद वितरित किया. बालिकाओं और बटुकों को भोजन करा कर उपहार भी भेंट किया.
योगी योगी ने सत्कार और स्नेह के भाव से मुख्यमंत्री नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया. सीएम योगी का एक नन्ही कन्या को दुलार करने का वीडियो भी वायरल हो गया.
वहीं, उत्तराखंड की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को कन्या पूजन किया. सीएम धामी ने देवी स्वरूपा 9 कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया.
सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा शासकीय आवास पर शारदीय नवरात्रि के नौवें दिवस पर अष्ट सिद्धियों की दात्री मां सिद्धिदात्री की आराधना कर समस्त लोक कल्याण हेतु प्रार्थना की साथ ही सम्पूर्ण विधि
देहरादून राजभवन मंत्री मंडल सदस्यों के घरों में भी आज कन्या पूजन के उत्सव हुए. मनसा देवी, चंडी देवी, मां डाटकाली, टपकेश्वर मंदिर पूर्णागिरी मंदिर, गर्जिया मंदिर, मां धारी देवी, बाराही देवी, महा काली मंदिर आदि मंदिरों में पूजा हुई.