आज के समय में बहुत सी महिलाएं वर्किंग हैं, इस वजह से उनको इतना समय नहीं मिलता कि आराम से ज्यादा समय लेकर तैयार हो सके 16 श्रंगार कर सके. जीवन में व्यस्तता के कारण समय का इतना अभाव हो चुका है कि कोई भी त्योहात मनाने का समय नहीं है.
इसी के चलते आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तमाल आप तब करें, जब आपके पास 16 श्रृंगार करने का वक्त ना हो. ये सभी चीजें 16 श्रृंगार में काफी महत्वपूर्ण मानी जाती हैं.
सिंदूर हर सुहागन का गौरव होता है. हर सुहागिन महिला के लिए सिंदूर उसके सुहाग की निशानी होता है. सिंदूर हर सुहागिन महिला के जीवन में काफी अहमियत रखता है.
बिना मंगलसूत्र के सुहागिन महिला का अस्तित्व ही नहीं है. शादी से वक्त पहनाया जाने वाला मगंलसूत्र हर महिला के लिए काफी अहम होता है. इसे पहनकर पूजा करना काफी शुभ माना जाता है.
अगर आप कल शाम को मेहंदी नहीं लगा पाईं हैं तो आज दिन के वक्त हाथ में मेहंदी लगाकर शगुन जरूर करें. करवा चौथ की पूजा के वक्त हाथों में मेहंदी होना बेहद जरूरी होत है.
बिंदी का टीका हर सुहागिन महिला को लगाना चाहिए. पर ध्यान दे कि आज के दिन काली या नीली बिंदी न लगाए
चूड़ियां सुहाग की निशानी होती है. करवा चौथ की पूजा में तैयार होते वक्त हाथों में चूड़ी जरूर पहनें. अगर आपकी ये पहली करवा चौथ है तो अपनी शादी का चूड़ा हाथों में जरूर पहनें.
अपने पैरों में आलता जरूर लगाएं। अगर आपके पास इतना समय नहीं है कि आलता की कुछ खास डिजाइन बना पाएं तो आप सिंपल का आलता भी लगा सकती हैं.