गुलाब का फूल रोमांटिक महौल को बनाता है. आप हाथ से फूलों का गुलदस्ता बना सकते है. फूल के साथ रिंग देकर प्यार का इजहार कर सकते हैं.
आप उनके पसंदीदा पकवान को घर में बनाकर भेंट में देकर अपने पार्टनर को अच्छा महसूस करा सकते हैं.
आप कुछ ऐसी एक्टिविटी का हिस्सा बनें जिसमें दोनों को आनंद मिले. साथ में बिताया गया वक्त भी आपके प्यार के लिए खास हो सकता है.
आप संगीत या वीडियो बना सकते हैं, रोमंटिक गाने से अपनी फीलिंग शेयर कर सकते है.
प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक कार्ड तैयार करें इस पर कविता लिखें कविता कुछ इस प्रकार हो जो आपके दिल की बात कह सके.
पर्स या वॅालेट ऐसी चीज है जिसे आपकी पार्टनर देखेंगे तो याद आएगी. आपको बेहद सस्ते में मिल जाएगा. पार्टनर को देकर खुश कर सकते हैं.
अगर आप अपने पार्टनर को कुछ ऐसा देने की सोच रहे हो तो एक हर्ट शेप लॅाकेट गिफ्ट कर सकते हैं.
आप अपने दोस्त की तस्वीरों का फोटो फ्रेम कर के दे सकते है. या फिर उसकी पंसद हो उस पर फोटो लगवा कर दे सकते है. वहीं घडियां या वियर सेट भी दे सकते हैं.
आप अपने पार्टनर को हार्ट पीलो देकर भी प्रपोज कर सकते हैं पीलों पर अपने दोस्त की अच्छी तस्वीर लगवा कर दे सकते हैं.
आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए चॅाकलेट के साथ अच्छी रिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं.