Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2611540
photoDetails0hindi

पत्‍नी सांसद तो ससुर विधायक... सास के नाम रिवॉल्‍वर-राइफल, जानें रिंकू सिंह की 'दुल्‍हनिया' प्रिया सरोज के घर में कौन-कौन?

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज के रिश्‍ते को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है. अब दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुट गया है. अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह जिस घर के दामाद बनने वाले हैं उस परिवार के लोग राजनीतिक रसूख रखने वाले हैं.

प्रिया सरोज का जन्‍म

1/11
प्रिया सरोज का जन्‍म

जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज का जन्‍म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी के करखिगांव में हुआ है. शुरुआती पढ़ाई लिखाई के बाद वह दिल्‍ली चली गईं. 

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

2/11
दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

प्रिया सरोज ने दिल्‍ली के एयर फोर्स गोल्‍डन जुबली इंस्‍टीट्यूट से आगे की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद प्रिया सरोज दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. फ‍िर उन्‍होंने नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की. 

पहली बार कब नजर आई थीं

3/11
पहली बार कब नजर आई थीं

प्रिया सरोज पहली बार 2022 के विधानसभा चुनाव में सुर्खियों में आई थीं. तब वह अपने पिता केराकत के विधायक तूफानी सरोज के चुनाव प्रचार में नजर आई थीं. 

 

सपा के टिकट से चुनाव लड़ा

4/11
सपा के टिकट से चुनाव लड़ा

प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. वर्तमान में वह सप से विधायक हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने अपनी बेटी को भी चुनाव लड़ाया. 

बेटी मछलीशहर से सांसद

5/11
बेटी मछलीशहर से सांसद

तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज इस बार लोकसभा चुनाव में मछली शहर से सपा के टिकट से चुनाव लड़ा और बीजेपी प्रत्‍याशी को हराकर सांसद चुनी गईं. 

लगातार तीन बार सांसद रहे

6/11
लगातार तीन बार सांसद रहे

प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज लगातार तीन बार सांसद और विधायक रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रिया सरोज के पिता और मां के नाम 6 बंदूकें हैं. 

पिता के नाम बंदूकें

7/11
पिता के नाम बंदूकें

मीडिया रिपेार्ट के मुताबिक, तूफानी सरोज के नाम पर एक रिवॉल्‍वर भी है. 38 हजार रुपये की राइफल और 30 हजार रुपये की रिपिटर भी है. 

मां के नाम रिवाल्‍वर

8/11
मां के नाम रिवाल्‍वर

मीडिया रिपेार्ट के मुताबिक, प्रिया सरोज की मां के नाम पर भी 65 हजार रुपये की रिवाल्‍वर और 40 हजार रुपये की एक राइफल और 20 हजार रुपये की एक डबल बैरल बंदूक है. 

अलीगढ़ के रहने वाले हैं

9/11
अलीगढ़ के रहने वाले हैं

वहीं, रिंकू सिंह का जन्‍म अलीगढ़ में गरीब परिवार में हुआ है. रिंकू के पिता सिलेंडर डिलिवरी का काम करते थे. खुद रिंकू भी सिलेंडर उठाकर अपने परिवार का हाथ बंटाते थे. 

आईपीएल 2025 में खेलते दिखेंगे

10/11
आईपीएल 2025 में खेलते दिखेंगे

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर ने जिन छह खिलाड़ियों को रिटेन किया, उसमें रिंकू सिंह भी एक बड़ा नाम थे.

केकेआर ने रिटेन किया है

11/11
केकेआर ने रिटेन किया है

55 लाख रुपये की सैलरी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें डायरेक्ट 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया, मगर ये सफर इतना आसान नहीं था.