Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2515689
photoDetails0hindi

उत्तराखंड में मशहूर है ये व्यंजन, सेहत के लिए बेहद फायदेमंद

मडुआ बहुत गुणकारी चीज है इसमें कैल्शियम, प्रोटीन,  ट्रिपटोफैन, आयरन, मिथियोनिन, फाइबर, लेशिथिन, फास्फोरस, कैरोटीन और कार्बोहाइड्रेट जैसी चीजें होती हैं.

उत्तराखंड में मशहूर

1/10
उत्तराखंड में मशहूर

मडुआ का पौधा होता है. उसमें छोटे-छोटे फूल आते हैं जिनमें मडुआ के दाने होते हैं. इन दानों को निकलवाकर पिसवाया जाता है. उत्तराखंड में इस रोटी को खूब पसंद किया जाता है. 

गुणकारी मडुआ

2/10
गुणकारी मडुआ
मडुए में कैल्शियम, प्रोटीन,  ट्रिपटोफैन, आयरन, मिथियोनिन, फाइबर, लेशिथिन, फास्फोरस, कैरोटीन और कार्बोहाइड्रेट आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

सर्दियों में खाना चाहिए

3/10
सर्दियों में खाना चाहिए
इसकी तासीर गर्म होती है. इसलिए इसे सर्दियों में ही खाना चाहिए. मडुआ की रोटी खाने से शरीर को अनेक फायदे मिलते हैं.

पेट की समस्याएं दूर होती हैं

4/10
पेट की समस्याएं दूर होती हैं

यह पेट की समस्याएं जैसे अपच, एसिडिटी, कब्ज से भी राहत दिलाता है.

काबू में कोलेस्ट्रॉल

5/10
काबू में कोलेस्ट्रॉल
मडुए की रोटी नियमित खाने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी ठीक रहता है.

भूख पर कंट्रोल

6/10
भूख पर कंट्रोल

मडुआ की रोटी खाने से भूख पर कंट्रोल है. जिससे बार-बार भूख नहीं लगती.

वजन कंट्रोल में

7/10
वजन कंट्रोल में
मडुए में वसा कम होती है जिस वजह शरीर में फैट कम बढ़ता है. मडुआ में ट्रिप्टोफेन नामक एसिड पाया जाता है जो भूख को कंट्रोल करता है. मडुआ की रोटी से वजन कंट्रोल में रहता है.

मसूड़ों -दांतों के लिए फायदेमंद

8/10
मसूड़ों -दांतों के लिए फायदेमंद

मसूड़ों की कमजोरी, सेंसटिविटी हो या दांतों का इनेमल हटना, सभी परेशानियों में मडुए की रोटी फायदेमंद है.

कैल्शियम से भरपूर

9/10
कैल्शियम से भरपूर

मडुआ में कैल्शियम भरपूर होता है. कैल्शियम हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये हड्डी के रोगों को खत्म करता है. इसके सेवन से ऑस्टियोपोरोसिस भी ठीक होता है. 

मडुआ ग्लूटन फ्री होता है.

10/10
मडुआ ग्लूटन फ्री होता है.

मडुआ की रोटी डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत लाभकारी है. मडुआ ग्लूटन फ्री होता है. जिससे ग्लूकोज के लेवल में कमी आती है.