इस मॉनसून आप लोग भी देवभूमि घूमने का प्लान बना सकते है. अगर आप लोग भी उत्तराखंड की इन हसिन वादियों में घूमने जाएंगे तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लाया है.
आरसीटीसी ने उत्तराखंड घूमने वाले यात्रियों के एक खास टूर पैकेज रखा है, जिसके बारे में हम आपको आज बताएंगे.
नेचर से प्यार करने वाले लोगों को उत्तराखंड घूमना बहुत पसंद होता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो धार्मिक स्थलों की सैर करने के लिए भी उत्तराखंड आते है. ऐसे लोगों के लिए उत्तराखंड किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
इन्ही लोगों को देखते हुए आईआरसीटीसी उत्तराखंड ने एक स्पेशल टूर पैकेज निकाला है जिसमें आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी.
इस टूर को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए पूरा किया जा सकता है. यह पूरा पैकेज 12 दिन और 11 रात का है. इसमें आपको अल्मोड़ा, कौसानी, काठगोदाम, नैनीताल और रानीखेत की सैर करने का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज में ट्रेन से बोर्डिंग और डी बोर्डिंग कोचुवेली, कोल्लम, चेंगन्नूर, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरानूर जंक्शन, कोझिकोड, कन्नूर, मंगलुरु जंक्शन, मडगांव, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत और वडोदरा होगी.
इस पैकेज में आपको नैनीताल के नैना देवी मंदिर, कांची धाम, अल्मोड़ा के नंदा देवी मंदिर आदि के दर्शन का मौका भी मिल रहा है.
यह पूरा टूर स्टैंडर्ड और डीलक्स में बांटा हुआ है. इसमें आपको 28,020 रुपये से लेकर 35,340 रुपये तक का शुल्क देना होगा. वहीं बच्चों के अलग से पैसे देने पड़ेंगे.
इस पैकेज में आपको होटल में ठहराया जाएगा. इसमें आपको रोज अलग-अलग ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी.
इस पैकेज की खास बात यह है कि यहां आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी. आप इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं.