आईपीएस अफसर विपिन टांडा इससे पहले सहारनुपर जिले में तैनात थे. चार्ज लेते ही एसएसपी विपिन टांडा ने नया फरमान भी जारी कर दिया.
विपिन टांडा ने बुधवार को चार्ज लेते ही सबसे पहले नोटिस चस्पा करा दिए. इसमें लिखा है आपकी संवेदनाएं ही पर्याप्त है, कृपया गुलदस्ता आदि न लाएं.
गुरुवार को पहले दिन नए एसएसपी विपिन टांडा फुल एक्शन मोड में नजर आए. अधिकारियों से मुलाकात भी की.
बता दें कि आईपीएस अफसर विपिन टांडा, मुंबई के पूर्व कमिश्नर व बागपत के सांसद सतपाल सिंह के दामाद हैं.
इससे पहले विपिन टांडा साइकिल से गश्त पर निकले थे तो पीएम मोदी भी उनके मुरीद हो गए थे.
विपिन टांडा मूलरूप से जोधपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता मच्छी राम पेशे से अधिवक्ता हैं.
विपिन की शुरुआती शिक्षा जोधपुर में ही हुई. इसके बाद हाईस्कूल और इंटर में शानदान मार्क्स लाए.
विपिन टांडा शुरुआत में डॉक्टर बनने का सोचा था, इंटर के बाद उन्होंने एक साल कोचिंग भी की थी.
साल 2002 में MBBS के लिए उनका चयन भी हो गया था, एक चिकित्सालय में उन्होंने ज्वाइन भी किया था.
इसके बाद 2011 में उनका चयन आईपीएस में हो गया. 2012 में पहली तैनाती मिली थी.