भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द ही शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बताया गया कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का रोका हो गया है.
बता दें कि 25 साल की प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को बनारस में हुआ था. प्रिया सरोज राजनीति परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता भी सांसद रह चुके हैं.
प्रिया सरोज मछली शहर से सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ी थीं. उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर सांसद चुनी गईं.
प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. नई दिल्ली की एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई.
सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी राजनीती में काफी सक्रिय रहे हैं. वह मछलीशहर सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं. पहली बार 1999 में दूसरी बार 2004 और तीसरी बार 2009 में सांसद चुने गए थे.
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई की खबर पर उनके पिता तूफानी सरोज का जवाब सामने आया है. उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है. अभी बेटी प्रिया सरोज की सगाई की बात चल रही है. सगाई होने की खबर को नहीं फैलाया जाए.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर ने जिन छह खिलाड़ियों को रिटेन किया, उसमें रिंकू सिंह भी एक बड़ा नाम थे.
55 लाख रुपये की सैलरी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें डायरेक्ट 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया, मगर ये सफर इतना आसान नहीं था.
अलीगढ़ जैसे छोटे से शहर में उनका जन्म गरीब परिवार में हुआ. रिंकू के पिता सिलेंडर डिलिवरी का काम करते थे। खुद रिंकू भी सिलेंडर उठाकर अपने परिवार का हाथ बंटाते थे.
रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे. इसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल होंगे.