Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2576979
photoDetails0hindi

यूपी के एक और शहर में दौड़ेगी मेट्रो, नोएडा-लखनऊ और कानपुर के बाद तोहफा, नए साल में शुरू होगा सिलसिला!

संगमनगरी के लोगों का मेट्रो में घूमने का सपना जल्द पूरा होने के आसार हैं. मेट्रो प्रोजेक्ट क्या है. इसमें क्या खास होगा और यात्रियों को कब तक इसमें बैठने का सपना पूरा हो सकता है, आइए जानते हैं.

मेट्रो

1/11
मेट्रो

अब तक नोएडा, लखनऊ और कानपुर में लोग तो लंबे समय से मेट्रो में सफर का मजा ले रहे हैं लेकिन अब जल्द ही प्रयागराजवालों का भी मेट्रो में घूमने का सपना पूरा होता दिख रहा है.

संगमनगरी लाइट मेट्रो

2/11
संगमनगरी लाइट मेट्रो

संगमनगरी में लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अगले वित्तीय वर्ष में ट्रैक बनाने की प्रक्रिया शुरू होने के आसार हैं. इस परियोजना में 2 लाइन शामिल हैं. यह कॉरिडोर 44 किलोमीटर लंबा होगा.

लंबे अरसे से चल रहा काम

3/11
लंबे अरसे से चल रहा काम

प्रयागराज में मेट्रो चलाने की कवायद लंबे अरसे से चल रही है. 2016 में तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी. 2019 में योगी सरकार ने इसके लिए 175 करोड़ रुपये शुरुआत में पास किए थे.

 

क्या है लाइट मेट्रो?

4/11
क्या है लाइट मेट्रो?

लाइट मेट्रो एक लाइट रेल अर्बन ट्रांजिट सिस्टम है. इसका संचालन उन शहरों में किया जाता है. जहां सवारियों की संख्या अपेक्षाकृत कम हो.

 

लाइट मेट्रो के फायदे

5/11
लाइट मेट्रो के फायदे

लाइट मेट्रो की लागत सामान्य मेट्रो की तुलना में कम होती है और यह यात्रियों की सहूलियत का ध्यान रखती है. इसमें तीन कोच लगाए जाएंगे. एक कोच की क्षमता करीब 70 से 80 यात्रियों की होगी.

 

क्या होगा रूट

6/11
क्या होगा रूट

लाइट मेट्रो प्रयागराज के दो रूट पर चलेगी. जिसमें एक बमरौली-सिटी लेक और दूसरा शांतिपुरम-छिक्की होगा. दोनों की लंबाई 44 किलोमीटर है. 

 

कितने स्टेशन?

7/11
कितने स्टेशन?

बमरौली-सिटी लेक लाइन पर 20 स्टेशन प्रस्तावित हैं जबकि  शांतिपुरम-छिक्की रूट पर स्टेशनों की संख्या 19 है. इसके बनने से लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिलेगा.

मेट्रो संभावित किराया

8/11
मेट्रो संभावित किराया

प्रयागराज मेट्रो का किराया कितना होगा, इसको लेकर कोई स्ट्रक्चर तैयार नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह आगरा मेट्रो के जितना हो सकता है.

क्या फायदा

9/11
क्या फायदा

प्रयागराज मेट्रो के चलने से दफ्तर जाने वालों के अलावा छात्रों को भी फायदा मिलेगा. यही नहीं स्टेशन के आसपास के इलाके में जमीनों के दाम भी बढ़ेंगे.

 

कब तक हो सकता शुरू?

10/11
कब तक हो सकता शुरू?

अगले साल यानी 2025 में इसको लेकर काम शुरू हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले वित्तीय वर्ष से लाइट मेट्रो के संचालन के लिए ट्रैक बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.