Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2520994
photoDetails0hindi

शनि-राहु 30 साल बाद बनाएंगे महाविनाशकारी पिशाच योग, 2025 में इन 3 राशियों के लिए खतरनाक रहेगी ये युति

Shani-Rahu Yuti 2025 Parbhav: अगले साल शनि देव और राहु एक साथ मिलकर मिलकर बेहद खतरनाक महाविनाश पिशाच योग बनाने जा रहे हैं. करीब 30 साल बाद यह योग बनने से 3 राशियों का जीवन डांवाडोल हो सकता है.
 
 
 

Shani Rahu Yuti In 2025

1/9
Shani Rahu Yuti In 2025
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक एक निश्चित अवधि में सभी ग्रहों की चाल (Grah Gochar) में बदलाव होता है, जिसका कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ पर बुरा प्रभाव पड़ता है. 

कर्मफलदाता शनि देव

2/9
कर्मफलदाता शनि देव
वहीं सभी ग्रहों (Grah) में बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले ग्रह कर्मफलदाता शनि देव हैं. वे न्यायाधिपति हैं और किसी के साथ अन्याय नहीं करते हैं. मनुष्य  के कर्मों के अनुसार उसका प्रतिफल दे देते हैं. 

शनि का मीन राशि में प्रवेश

3/9
 शनि का मीन राशि में प्रवेश
साल 2025 में मार्च के महीने में शनि मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जहां पहले से ही राहु ग्रह विराजमान है.  ऐसे में मीन राशि में राहु और शनि की युति हो रही है, जिससे महाविनाशकारी पिशाच योग का निर्माण हो रहा है. 

शनिदेव

4/9
शनिदेव
यह जातकों को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं.  शनि (Shani Gochar) की चाल बहुत ही धीमी है, ऐसे में एक राशि (Zodiac Signs) से दूसरी राशि में इनके जाने में करीब 30 साल का समय लग जाता है.  ये युति कुछ राशियों के लिए बहुत ही चुनौतियों और मुश्किल भरा हो  सकता है.  इस योग को बेहद खतरनाक योग माना जाता है. जानते हैं इसमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं?

इस तारीख को पिशाच योग

5/9
इस तारीख को पिशाच योग
द्रिक पंचांग के अनुसार, शनि ग्रह 29 मार्च 2025 को रात 22:07 बजे मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे जहां पहले से राहु ग्रह विराजमान है. दोनों की युति राहु महाविनाशकारी पिशाच  योग का निर्माण करेगी, जो राहु के राशि परिवर्तन करने के साथ ही समाप्त होगा.

मीन राशि (Meen Zodiac)

6/9
मीन राशि (Meen Zodiac)
इस राशि के लग्न भाव में राहु और शनि की युति हो रही है.  ऐसे में इस राशि के लोगों के जीवन में कुछ उथल-पुथल मच सकती है. इनकी सेहत इससे प्रभावित होगी. इन जातकों को कुछ बड़ी बीमारी का संकेत भी मिल सकता है. इन जातकों को  बिजनेस में भी सावधान रहने की जरुरत है. नौकरी बचाने का भी सवाल हो जाएगा.  शादीशुदा लाइफ में भी इस पिशाच योग से फर्क पड़ेगा.

मकर राशि (Makar Zodiac)

7/9
मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि में पिशाच योग तीसरे भाव में बनने वाला है. इसलिए इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. परिवार में कुछ कलेश के योग हैं. आपके सामने कई सारी परेशानियां आएंगी.  दोस्त, परिवार या फिर पड़ोसियों से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है. इन जातकों को सावधानी से काम लेना होगा. सेहत भी खराब हो सकती है, दमा जैसी सांस संबंधी समस्याएं हो सकती है.  आपके अंदर राहु भ्रम पैदा कर सकते हैं  इसलिए किसी भी प्रकार का फैसला लेने से पहले सोच विचार जरूरी करें. यात्रा करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है.

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

8/9
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
राहु और शनि की युति से बना पिशाच योग कन्या राशि के सप्तम भाव में बनने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर कर रहने की जरूरत है. इन जातकों को सलाह है कि किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचें. ये धैर्य से काम लें.  गृहस्थ जीवन में सुखों की कमी हो सकती है.  पति-पत्नी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता  जो पार्टनर शिप में बिजनेस चलाते हैं उनको सावधान रहना है.

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.