UP News LIVE Today: पीएम मोदी आगरा में सिविल एयरपोर्ट की देंगे सौगात, प्रधानमंत्री के स्‍वागत में तैयार काशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2480068

UP News LIVE Today: पीएम मोदी आगरा में सिविल एयरपोर्ट की देंगे सौगात, प्रधानमंत्री के स्‍वागत में तैयार काशी

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: आज पूरे देश में करवाचौथ का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है. प्रधानमंत्री मोदी आज काशी दौरे पर हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री वाराणसी की ₹3,200 से अधिक की 16 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. इनमें काशी की 380.13 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 2874.17 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. 

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates
LIVE Blog
Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: प्रधानमंत्री मोदी आज काशी और देश को 6,611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.  इनमें काशी की 380.13 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 2874.17 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. आज पूरे देश में करवाचौथ का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है. हर साल यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय, भगवान गणेश और चंद्रमा की पूजा करती हैं. 
20 October 2024
12:07 PM

UP News LIVE Today: करवाचौथ की पूजा कितने बजे 

ज्‍योतिष के मुताबिक, कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को सुबह 6:46 बजे से 21 अक्टूबर की भोर में 4.16 बजे तक रहेगी. करवा चौथ व्रत के लिए चतुर्थी तिथि में चंद्रोदय आवश्यक है. इस बार करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर शाम 5.46 बजे से 7.02 बजे तक रहेगा. 

 

11:26 AM

UP News LIVE Today: कितनी देर रहेगा भद्रा 

करवाचौथ पर 21 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा. भद्रा सुबह 6:25 से 6:46 तक रहेगा. करवा चौथ की पूजा शाम में होगी, इसलिए भद्रा का असर पूजा पर नहीं पड़ेगा.

11:18 AM

UP News LIVE Today: दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बदलेगी वाराणसी एयरपोर्ट की सूरत 

वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘रनवे’ के विस्तार, एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण और संबद्ध कार्यों की आधारशिला रखेंगे. इसकी लागत लगभग 2,870 करोड़ रुपये है. 

11:02 AM

UP News LIVE Today: पीएम मोदी आज आगरा को देंगे सिविल एयरपोर्ट की सौगात 

आगरा : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा के सिविल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का शाम 4 बजे वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. आगरा के इस एयरपोर्ट को 579 करोड़ रुपये की राशि से बनाया जाएगा. 60 हेक्टेयर भूमि मे एयरपोर्ट का विस्तार होगा. आगरावासियों को लंबे समय से इंतजार था. 

10:35 AM

UP News LIVE Today: पीएम मोदी का वाराणसी दौरे का कार्यक्रम 

वाराणसी : पीएम मोदी रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह सबसे पहले रिंग रोड स्थित हरिहरपुर में नवनिर्मित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय जाएंगे. 

10:15 AM

UP News LIVE Today: करवा चौथ पर लगाएं ये भोग

करवा माता को पूजा में फल, मिठाई, खीर का भोग जरूर लगाएं. साथ ही थाली में नारियल लड्डू, कचौड़ी, आलू की सब्जी, मीठी सुहाल, पूरी, हलवा आदि का भी भोग लगा सकते हैं. 

10:13 AM

UP News LIVE Today: पीएम मोदी काशी में 6 घंटे तक रहेंगे

वाराणसी : पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी कई करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे. पीएम मोदी बनारस में करीब 6 घंटे तक रहेंगे.  

10:10 AM

UP News LIVE Today: बंदी महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत 

बलरामपुर : बलरामपुर के जिला कारागार में बंद महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा है. 12 बंदी महिलाओं ने व्रत रखा है. कारागार में कुल 25 महिला कैदी बंद हैं. 

09:50 AM

UP News LIVE Today: करवा चौथ पर नहीं रहेगा भद्रा 

करवा चौथ पर भद्रा का साया तो नहीं रहेगा, लेकिन राहुकाल रहेगा. राहुकाल शाम 04:17 मिनट से 05:42 मिनट तक रहेगा. इस दौरान करवा चौथ की पूजा करने से बचें 

09:47 AM

PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री ‘खेलो इंडिया योजना’ और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 210 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुनर्विकास के चरण 2 और 3 का उद्घाटन करेंगे.

09:45 AM

PM Modi Varanasi Visit: आई हॉस्पिटल का उद्घाटन
पीएम मोदीआरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे.  अस्पताल में विभिन्न नेत्र रोगों के लिए व्यापक परामर्श और उपचार उपलब्ध होगा.

 

09:23 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi:ज्‍योतिषचार्य के मुताबिक, अगर कुंवारी लड़कियों के विवाह में बाधा आ रही है, तो करवा चौथ का व्रत रखकर इन बाधाओं को दूर कर सकती हैं. साथ ही अगर कोई कुंवारी लड़की इच्छित वर की कामना कर रही है तो करवा चौथ का व्रत रखकर मनचाहा वर पा सकती हैं. हालांकि, कुंवारी लड़कियों को निर्जला व्रत रखने से बचना चाहिए. उन्‍हें कुछ फल का सेवन करते हुए व्रत का पालन करना चाहिए. वहीं, रात में चंद्रमा को अर्घ्य देते समय अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करें कि इच्छित वर की प्राप्ति हो. इन नियमों का पालन करते हुए कुंवारी लड़कियां करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं.  

 

09:21 AM

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी काशी विजिट
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सहित देशभर के अपने भाई-बहनों का जीवन और आसान बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में कल दोपहर बाद करीब 2 बजे वाराणसी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के अलावा कई और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा.

 

09:21 AM

PM Modi Varanasi Visit: उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज वाराणसी दौरे से पहले तैयारियां की जा रही हैं।

09:19 AM

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी वाराणसी दौरा
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
 के 20 अक्टूबर, 2024 को वाराणसी में सार्वजनिक कार्यक्रम।   

 

09:18 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi:कुंभ राशि की महिला जातकों के लिए ये दुलर्भ योग लाभकारी रहेगा. इनकी इनकम बढ़ेगी. घर में सब ठीक रहेगा. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. आपके धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान में वृद्धि होगी. आपका दांपत्य जीवन सुखमय होगा और प्रेम संबंध मजबूत होंगे. कुंवारी लड़कियों विवाह के योग बन सकते हैं.

 

09:17 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: धनु राशि की महिला जातकों के लिए करवाचौथ खुशियां लेकर आएगा. इन राशियों की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. ऑफिस में तरक्की के योग हैं. घऱ में माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहेगा. पति का साथ मिलेगा और खूब खुश रहेंगे.

 

09:17 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: करवा चौथ तुला राशि के जातकों के लिए भी काफी खुशियां लेकर आने वाला है. आप बौद्धिक क्षमता अच्छे होने के कारण आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. जो पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा है. इन शुभ योगों के बनने से वृषभ राशि की महिलाओं को सभी क्षेत्र में सफलता मिलेगी.  सुहागिन महिलाओं को पति का भरपूर प्यार मिलेगा. परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा.

 

09:16 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: कन्या राशि के जातकों के लिए करवा चौथ का दिन लाभकारी हो सकता है. इन जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है. कन्या राशि वाले लोगों अच्छा और महंगा गिफ्ट मिल सकता है.  गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. शादीशुदा जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. सरकारी नौकरी पाने के योग भी हैं.

 

09:16 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: वृषभ राशि वाले जातकों  को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा.  पढ़ाई कर रही महिला जातकों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है. शादीशुदा जातकों के ऊपर करवा माता की कृपा बनी रहेगी. परिवार के लिए कुछ अच्छा करेंगे.

 

09:15 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: यूं तो इस ज्योतिषीय घटना का असर सभी राशियों के सभी राशियों पर होगा, लेकिन 5 राशि की महिला जातकों के जीवन पर इसका खास पड़ने के योग बन रहे हैं.  आइए जानते हैं, ये 5 लकी राशियां कौन-सी हैं?

 

09:14 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: इस करवा चौथ पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. ज्योतिष की गणना के अनुसार, साल 2024 के करवा चौथ त्योहार के शुभ अवसर पर कई दुर्लभ राजयोग बनने जा रहे हैं. वैदिक ज्योतिष की गणना के अनुसार, करवा चौथ के दिन गजकेसरी राजयोग, महालक्ष्मी राजयोग, शश राजयोग, समसप्तक योग, बुधादित्य योग जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है. 

 

09:06 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: करवा चौथ हिंदू धर्म का एक बेहद महत्वपूर्ण व्रत है, जो विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छी हेल्थ के लिए रखती हैं. ज्योतिष की गणना के अनुसार, साल 2024 के करवा चौथ त्योहार के शुभ अवसर पर कई दुर्लभ राजयोग बनने जा रहे हैं.

 

09:06 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE:बताया जाता है कि करीब 200 साल पहले गांव रामनगला नौहझील का एक ब्राह्मण युवक ससुराल से अपनी पत्नी को लेकर घर लौट रहा था. सुरीर में होकर निकलने के दौरान बघा मोहल्ले में ठाकुर समाज के लोगों से भैंसा बुग्गी को लेकर विवाद हो गया. इसमें इन लोगों के हाथों ब्राह्मण युवक की मौत हो गई थी. अपने सामने पति की मौत से कुपित मृतक की पत्नी इन लोगों को श्राप देते हुए सती हो गई थी. घटना के बाद मोहल्ले में मानो कहर आ गया था. कई जवान लोगों की मौत होने से महिलाएं विधवा होने लगीं. शोक, डर और दहशत से इन लोगों के परिवार में कोहराम मचना शुरू हो गया. 

 

09:04 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE:यूपी के इस गांव में नहीं रखा जाता करवाचौथ का व्रत, 200 साल पुरानी परंपरा
दरअसल, मथुरा से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित कस्बा सुरीर में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही रूढ़ीवादी परंपरा आज भी कायम है. इसे सती का श्राप कहें या बिलखती पत्नी की बद्दुआ सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ और अघोई अष्टमी का व्रत नहीं रखती हैं. यदि इस परंपरा को किसी विवाहिता ने तोड़ने का प्रयास किया तो उसके साथ अनहोनी हो जाती है. इसी अनहोनी के डर से कस्बा सुरीर के मोहल्ला बघा में आज भी दर्जनों परिवार ऐसे हैं जिनके घर करवा चौथ का त्यौहार नहीं मनाया जाता है और ना ही विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. 

 

09:02 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE:यूपी के इस गांव में नहीं रखा जाता करवाचौथ का व्रत, 200 साल पुरानी परंपरा
आज एक तरफ देशभर में करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत करती हैं. वहीं, यूपी में एक ऐसा भी गांव है जहां करवा चौथ नहीं मनाया जाता. करवा चौथ पर इस गांव में सन्‍नाटा फैला रहता है. यहां सुहागिन महिलाएं व्रत रखना तो दूर पूजा भी नहीं करतीं. 

 

09:01 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE:यूपी के इस गांव में नहीं रखा जाता करवाचौथ का व्रत, 200 साल पुरानी परंपरा
Mathura Surir Village Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत करती हैं. वहीं, यूपी में एक ऐसा भी गांव है जहां करवा चौथ नहीं मनाया जाता. करवा चौथ पर इस गांव में सन्‍नाटा फैला रहता है.

 

08:59 AM

Karwa Chauth 2024 Live Updates: आप अपनी पत्नी को इस दिन कुछ खास तस्वीरों की एल्बम दे सकते हैं. आप अपने साथ बिताए गए कुछ खास पलों की एलबम बनाएं. यह एक इमोश्नल वाला गिफ्ट होगा जो आपके प्यार को गहरा और मजबूत करेगा. इन आइडियाज से आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर विशेष महसूस करा सकते हैं.

 

08:59 AM

Karwa Chauth 2024 Live Updates: इस करवाचौथ पर आप अपनी वाइफ को एक फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता भी दे सकते हैं. ये बहुत सिंपल है पर प्रभावी गिफ्ट हो सकता है. इसके लिए आप अपनी पत्नी के पसंदीदा फूलों का गुलदस्ता तैयार करा सकते हैं. निश्चित ही फूलों की खुशबू और सुंदरता उनके चेहरे पर मुस्कान लाएगी.

 

08:58 AM

Karwa Chauth 2024 Live Updates: आप अपनी पत्नी के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो आप उनको एक रोमांटिक डिनर पर ले जा सकते हैं. आप एक छोटा गेटवे प्लान करें. आप दोनों साथ में बहुत सारा समय स्पेंड करें, और ये आपके रिश्ते के लिए बहुत अच्छा रहेगा.

 

08:57 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE: करवा चौथ पर, आप अपनी पत्नी को एक खूबसूरत साड़ी या सलवार-कुर्ता Gift कर सकते हैं. या उन्होंने किसी ड्रैस की फरमाइश आपके सामने रखी हो तो वो दे सकते हैं. ड्रेस न केवल उनकी खूबसूरती को बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें इस खास दिन पर शानदार महसूस कराएगा.

 

08:55 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE: करवा चौथ के खास मौके पर आप अपनी वाइफ को एक दिन का स्पा ट्रीटमेंट गिफ्ट में दें. उनको रोज के तनाव से मुक्ति मिलेगी और वो अपने लिए कुछ समय निकला पाएंगी.  आपकी वाइफ खुद को ताजगी से भरपूर महसूस करेंगी.

 

08:52 AM

Karwa Chauth 2024 Live Updates: फर्रुखाबाद-जिला जेल में निरुद्ध आधा दर्जन महिला बंदियों ने पति की लम्बी उम्र के लिए रखा करवा चौथ व्रत
जेल में बंद महिलाओं का हिन्दू रीतिरिवाजों से व्रत तुड़वाया जाएगा जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद
जेल अधीक्षक ने बताया जेल में 29 महिला बन्द हैं जिसमे से आधा दर्जन महिलाओं ने व्रत रखा है
जिन महिलाओं के पति जेल में बंद है चन्द्र दर्शन के बाद उनके पतियों के दर्शन करा व्रत तुड़वाया जाएगा
जेल प्रशासन ने महिलाओं को सुहागिन से सम्बंधित सभी वस्तुओं को उपलब्ध करा दिया है
महिलाओं को करवा ,चेवडा मिठाई कड़ी, चावल सब वस्तुओं को जेल प्रशासन की तरफ से मुहैया कराया है

 

08:52 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE: करवा चौथ के खास मौके पर आप अपनी वाइफ को एक दिन का स्पा ट्रीटमेंट गिफ्ट में दें. उनको रोज के तनाव से मुक्ति मिलेगी और वो अपने लिए कुछ समय निकला पाएंगी.  आपकी वाइफ खुद को ताजगी से भरपूर महसूस करेंगी.

 

08:44 AM

PM Modi Varanasi Visit:प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी के तमाम चौराहों पर स्वागत की तैयारी की गई

 

08:43 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE: आप अपनी पत्नी के लिए कुछ हस्तशिल्प यानी हाथ की बनी चीजें भी खरीद सकते हैं, जैसे कि हैंडमेड गहने, कैंडल्स, या सजावटी सामान. ये गिफ्ट बहुत प्यारे होते हैं जो आपकी पत्नी को जरूर पसंद आएंगे. 

 

08:42 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE: एक स्टाइलिश पर्स या हैंडबैग एक उपयोगी और फैशनेबल उपहार हो सकता है. ये गिफ्ट रोज काम आएगा और आपकी पत्नी रोज याद करेगी.  यह उनकी शानदार स्टाइल को भी दर्शाएगा.

 

08:41 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE: महिलाओं को गहनों से खास लगाव हो सकता है. करवाचौथ के मौके पर आप अपनी पत्नी को खूबसूरत सोने या चांदी के झुमके, हार, कंगन या चूड़ियां दे सकते हैं. इस दिन के लिए आप कुछ कस्टम-मेड गहने भी चुन सकते हैं.

 

08:35 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE: भारत एक ऐसा देश है जिसमें पत्नी अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए उपवास करती हैं. करवाचौथ के मौके पर आप अपनी पत्नी को कुछ खास तोहफा जरूर दें. आइडियाज हम आपको दे रहे हैं.

08:18 AM
PM Modi Varanasi Visit:इसके अलावा 2870 करोड़ की लागत से बने लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन, 4 करोड़ की लागत से बने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. वे आराजीलाइन में एकेडमिक ब्लॉक व महिला हॉस्टल निर्माण की नींव भी रखेंगे.
08:13 AM
PM Modi Varanasi Visit: कार्यक्रम में खेल से जुड़े कोच और अधिकारी भी होंगे. कार्यक्रम में वाराणसी के पद्मश्री विजेताओं को भी बुलाया गया है. पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में बुलाए गए खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे. आपको बता दें कि पीएम इस अवसर पर 380 करोड़ की लागत से तैयार सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सारनाथ में गरीबों के लिए योजना, सीपेट परिसर करसड़ा में निर्मित छात्रावास, लालपुर सपोर्ट्स स्टेडियम में 100 बिस्तरों के छात्रावास वे पवेलियन समेत कुल 14 परियोजनाएं को आम जनता को सौंपेंगे.
08:02 AM
PM Modi Varanasi Visit: आज यानी रविवार को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे. इस दौरान वे सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान करीब 6.5 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं आम जन को सौंपेंगे. खास बात यह है कि सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 4 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. खिलाड़ियों में काशी के ओलंपियन ललित उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांति सिंह सहित राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे..
08:01 AM
PM Modi Varanasi Visit:भद्रा के साए में करवाचौथ की शुरुआत 
भद्रा का साया, करवाचौथ पर संकट गहराया? 
क्या करें उपाय, जिससे करवाचौथ शुभ हो जाए ? 
पूजा के बाद व्रत कथा सुनना ना भूलें 
07:55 AM
PM Modi Varanasi Visit:PM मोदी का वाराणसी दौरा आज 
वाराणसी को दीपावली की सौगात देंगे पीएम मोदी 
23 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास 
380.13 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
07:54 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: करवाचौथ के दिन व्रती महिलाएं देर तक न सोएं. इस दिन सुहाग की कोई वस्तु पहनते समय टूट जाए तो उसे कूड़दान में न फेंके.इस दिन किसी से उधार लेकर मांग में सिंदूर न लगाएं. करवा चौथ व्रत का फल तभी मिलता है जब व्रती का पूरा ध्यान ईश्वर की भक्ति में हो. 
07:53 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: करवा चौथ पर जीवनसाथी से दूर होने का अहसास एक दूसरे को न होने दें. इस दिन कपल एक दूसरे को उनका पसंदीदा तोहफा दे सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से करवा चौथ के लिए खास गिफ्ट भिजवाया जा सकता है.
07:52 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: अगर आप वीडियो कॉल नहीं कर पाएं तो पति की फोटो देखकर भी व्रत खोल सकती हैं. फोन पर पति की आवाज सुनने और तस्वीर देखकर उपवास खोलने से पत्नी को पति की कमी का एहसास कम होगा.  स्त्रियां रात को चंद्रमा की पूजा और पति की तस्वीर देखने के बाद भी व्रत खोल सकती हैं. 
07:52 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं, जिनके पति इस करवा चौथ पर उनसे दूर हैं, तो इस लेख में जानते हैं कुछ उपायों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप ये व्रत खोल सकती हैं. डिजीटल के इस दौर में आप वीडियो कॉल के जरिए अपना व्रत खोल सकती हैं. करवाचौथ के दिन आप पति को वीडियो कॉल करें और विधि विधान से पूजा करें. चांद को अर्घ्य दें और फिर चांद को देखने के बाद वीडियो कॉल पर पति का चेहरा देखकर व्रत खोलें.
07:51 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: कुछ शादीशुदा जोड़े ऐसे भी हैं जो किसी कारण से इस दिन एक दूसरे से दूर रहते हैं. ज्यादातर महिलाएं इस बात को लेकर चिंतित रहती हैं कि उनके पति उनसे दूर हैं तो वो कैसे अपना व्रत खोलें या क्या करें.
07:28 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi:करवा की कथा यह सिखाती है कि प्रेम और विश्वास का धागा भले ही कच्चा हो, लेकिन जब उसमें सच्चाई और समर्पण होता है, तो वह अटूट बन जाता है. यह पर्व पति-पत्नी के रिश्ते में इसी प्रेम और विश्वास को दर्शाता है.
07:26 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi:करवा चौथ की पौराणिक कथा के अनुसार, देवी करवा ने अपने पति को एक मगरमच्छ से बचाया था. जब मगरमच्छ ने उनके पति को नदी में खींच लिया, तब करवा ने अपने सतीत्व के बल पर एक कच्चे धागे से मगरमच्छ को बांध दिया और यमराज से अपने पति के जीवन की रक्षा की प्रार्थना की. 
07:26 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi:करवा की प्रार्थना पर यमराज प्रकट तो  करवा ने यमराज से कहा कि मगरमच्छ को मृत्युदंड देकर मेरे पति के प्राण बख्श दो. लेकिन यमराज ने देवी करवा की प्रार्थना अस्वीकार कर दी.यमराज ने देवी करवा से कहा कि मगरमच्छ के प्राण अभी शेष हैं जबकि तुम्हारे पति की आयु पूरी हो चुकी है. इस पर देवी करवा ने क्रोधित होते हुए यमराज से कहा कि अगर आपने मेरे पति के प्राण नहीं बख्शे तो तो मैं आपको श्राप दे दूंगी. करवा के सतीत्व और साहस के आगे यमराज झुक गए और उन्होंने मगरमच्छ को यमलोक भेजा और करवा के पति को जीवनदान दिया. इसी कारण करवा चौथ पर महिलाएं करवा माता से अपने सुहाग की रक्षा की प्रार्थना करती हैं.

07:25 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi:करवा चौथ की पौराणिक कथा के अनुसार, देवी करवा ने अपने पति को एक मगरमच्छ से बचाया था. जब मगरमच्छ ने उनके पति को नदी में खींच लिया, तब करवा ने अपने सतीत्व के बल पर एक कच्चे धागे से मगरमच्छ को बांध दिया और यमराज से अपने पति के जीवन की रक्षा की प्रार्थना की. 
07:16 AM
Karwa Chauth Story: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और उसकी सलामती के लिए रखती है, साथ ही यह व्रत पत्नी का पति के लिए अटूट प्रेम का प्रतीक भी है.  पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम और विश्वास के कच्चे धागे से बंधा होता है लेकिन यह धागा इतना मजबूत होता है कि एक पौराणिक कथा के अनुसार देवी करवा ने एक कच्चे धागे से ही अपने पति के प्राण बचा लिये थे और यमराज भी इस कच्चे धागे को तोड़ नहीं पाए थे. 
07:09 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: भद्रा के साए में करवाचौथ की शुरुआत 
भद्रा का साया, करवाचौथ पर संकट गहराया? 
क्या करें उपाय, जिससे करवाचौथ शुभ हो जाए ? 
पूजा के बाद व्रत कथा सुनना ना भूलें 
07:05 AM
PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी का वाराणसी दौरा आज 
वाराणसी को दीपावली की सौगात देंगे पीएम मोदी 
23 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास 
07:05 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद महिलाएं करवा चौथ  के दिन चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार करती है. महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं. 
चांद को अर्घ्य देते समय, महिलाएं छलनी से चांद देखती हैं और फिर दीपदान के बाद उसे जल अर्पित करती हैं.
07:04 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: आपके शहर में चांद निकलने का समय 
कोलकाता (Kolkatta moon rise Time moon rise Time) कोलकाता में चांद रात 7:46 बजे निकलेगा
बैंगलोर (Bangalore moon rise Time moon rise Time) बैंगलोर में चांद रात 7:55 बजे निकलेगा
हालांकि अलग-अलग शहरों में चांद के निकलने के समय में कुछ मिनट का अंतर हो सकता है.
07:02 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: आपके शहर में चांद निकलने का समय 
नई दिल्ली (New Delhi moon rise time) नई दिल्ली में चांद रात 8:15 बजे निकलेगा
गुरुग्राम (Gurugram moon rise time) गुरुग्राम में चांद रात 8:16 बजे निकलेगा
देहरादून (Dehradun moon rise time) देहरादून में चांद रात 7:09 बजे निकलेगा
07:00 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: आपके शहर में चांद निकलने का समय 
नोएडा (Noida moon rise Time) नोएडा में करवाचौथ का चांद रात 8:14 बजे निकलेगा
06:59 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: आपके शहर में चांद निकलने का समय 
लखनऊ (Lucknow moon rise time) लखनऊ में चांद निकलने का समय रात 7:14 बजे का है. 
गाजियाबाद (Ghaziabad moon rise time) गाज़ियाबाद में चांद निकलने का समय रात 8:11 बजे का है. 
06:58 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. जानते हैं  साल 2024 में करवा चौथ पर चांद निकलने का समय
06:58 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE: सुहागिन महिला के लिए करवाचौथ का दिन खास होता है. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के अच्छी सेहत, सुखी जीवन और लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं. चांद के दीदार के बिना ये व्रत अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में चांद कितने बजे निकलेगा.
06:47 AM
Karwa Chauth 2024 Puja Vidhi Moon Time Live Updates: करवाचौथ पर महिलाएं 'निर्जला' व्रत रखती हैं और शिव परिवार की पूजा करती हैं. इसके साथ ही महिलाएं अपने पतियों की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. चांद के दीदार के बिना ये व्रत अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में चांद कितने बजे निकलेगा.
06:47 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: चांद निकलने का समय
इस दिन सूर्योदय सुबह 06 बजकर 25 मिनट पर होगा.  ऐसे में सुहागिन महिलाएं इससे पहले सरगी खा सकती हैं.
चांद निकलने का समय
चंद्र उदय का समय शाम 7 बजकर 54 मिनट पर है.
06:46 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: बन रहे कई शुभ योग
ज्योतिष गणना के अनुसार इस दिन व्यतीपात योग, कृत्तिका नक्षत्र और विष्टि, बव, बालव करण बन रहे हैं. इसके साथ ही चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे. इस संयोग में करवा माता की आराधना करने से आपके शादीशुदा जीवन में चल रही परेशानियां खत्महो जाएंगी.  
06:44 AM
Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: पंचांग के अनुसार इस साल 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का उपवास रखा जा रहा है.
 
करवा चौथ 2024 तिथि (Karva Chauth 2024 date)
कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि
19 अक्तूबर 2024 को शाम 06 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी
तिथि का समापन- 20 अक्तूबर 2024 को दोपहर 03 बजकर 47 मिनट पर होगा.
06:43 AM

Karwa Chauth 2024 LIVE Updates in Hindi: करवाचौथ का दिन हर सुहागिन महिला के लिए खास होता है. करवा चौथ का पर्व हर साल विवाहित महिलाओं के बीच बहुत उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के अच्छे स्वास्थ्य, सुखी जीवन और लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं. इस मौके पर कई पति भी अपनी पत्नियों के साथ व्रत रखते हैं. शाम को चांद देखने और अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलती हैं. आइए इस लेख में जानते हैं कि करवाचौथ कब है और शुभ मुहूर्त के साथ चांद को देखने का समय भी जानते हैं.

06:42 AM
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम मोदी हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे.  साथ ही कांचीकामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती की मौजूदगी में प्रधानमंत्री संवाद भी करेंगे।
06:41 AM
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा वाराणसी से राष्ट्र को ₹6,700 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी वाराणसी की ₹3,200 से अधिक की 16 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री जी लगभग ₹2,870 करोड़ की लागत से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे के विस्तार, एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण और संबद्ध कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे।
20 अक्टूबर, अपराह्न 04:15 बजे से
वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा, वाराणसी 
06:39 AM
PM Modi Varanasi Visit : दिवाली से पहले पीएम मोदी आज काशी में
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय, वाराणसी का उद्घाटन
20 अक्टूबर, दोपहर 02:15 बजे से
आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय, वाराणसी     

Trending news