हिंदू धर्म में शनिवार के दिन बाल नहीं कटवाने की परंपरा है. शनिवार का दिन भगवान शनि का होता है. ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा-अर्चना करने से जीवन का सारा कष्ट दूर हो जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शनि देव सू्र्य के पुत्र है. इन्हें कर्मफलदाता की उपाधि दी जाती है. भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय की जाती है.
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए हिंदू धर्म में कई तरह के उपाय एव नियम है. उसका पालन करने से ही भगवान शनि देव प्रसन्न रहते हैं. इस दिन बाल और दाढ़ी कटवाने की मनाही होती है. आइए जानते हैं और किन चीजों को करने की मनाही इस दिन होती है.
शनिवार के दिन लोहे की वस्तु खरीदना अशुभ माना जाता है. ऐसे करने से आपको भगवान शनि का गुस्सा झेलना पड़ सकता है.
शनिवार के दिन पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें भी नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करने से आपको अपने पढ़ाई संबंधी चीजें में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है.
शनिवार के दिन किसी भी व्यक्ति का अपमान करने से बचें. ऐसा करने से भगवान शनि देव आप पर क्रोधित हो सकते हैं.
शनिवार के दिन जूते- चप्पल आदी चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको धन की हानि हो सकते हैं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.