Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2483221
photoDetails0hindi

Diwali 2024: भूलकर भी दिवाली पर घर न लाएं इनमें से कोई भी एक चीज, मां लक्ष्मी के कोप से हो सकते हैं कंगाल

Diwali 2024: दिवाली खुशियों का त्योहार है. ये त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. धार्मिक मान्यातनुसार कुछ चीजों को दिवाली से पहले या उस दिन घर पर नहीं लाना चाहिए. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है.

 

Diwali 2024

1/10
Diwali 2024

दीपावली आने वाली है और बाजारों में रौनक बढ़ गई है. दिवाली का त्योहार भारत में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है.

 

दिवाली 2024

2/10
 दिवाली 2024

दिवाली के दिन विधि विधान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करने से साल भर घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है और धन की बढ़ोतरी होती है. 

 

मां लक्ष्मी की पूजा

3/10
 मां लक्ष्मी की पूजा

धार्मिक मान्यता है कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी पृथ्वीलोक पर भ्रमण करने के लिए आती हैं और अपने भक्तों से प्रसन्न होकर अपनी असीम कृपा उन पर बरसाती हैं.

 

नहीं करें खरीदारी

4/10
नहीं करें खरीदारी

हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में बताया गया है कि दिवाली के दिन कुछ चीजों को घर पर नहीं लाना चाहिए या इनकी खरीदारी नहीं करनी चाहिए. इस दिन लोग धन से जुडे़ कुछ उपाय भी करते हैं.

जरूर याद रखें ये बात

5/10
जरूर याद रखें ये बात

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर पर मां लक्ष्मी (Goddess Laxmi) की कृपा हमेशा बनी रहे तो दिवाली से पहले ये चीजें अपने घर पर भूलकर भी नहीं लाएं.

 

काले रंग की वस्तुएं

6/10
काले रंग की वस्तुएं

दिवाली (Diwali 2024) का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. आप इन दिन काले रंग की कोई भी चीज घर में नहीं लाएं. मान्यता अनुसार हिंदू धर्म में काला रंग शुभ मौके पर अशुभ माना जाता है. काले रंग (black color) के कपड़े भी इस दिन नहीं पहनें.  कोशिश करें 15 दिन तक काला कपड़ा भी ना पहनें.

 

नुकीली-धारदार चीजें

7/10
 नुकीली-धारदार चीजें

दीपावली से पहले अपने घर धारदार और नुकीली चीजें, जैसे कैंची, चाकू, लोहा आदि भूलकर भी नहीं लाएं. मान्यता है कि इन्हें घर लाने से नकारात्मकता बढ़ती है, जिससे घर में अशांति रहने लगती है. ज्योतिष के मुताबिक कार्तिक महीने की शुरुआत लेकर दीपावली तक 15 दिनों का यम पक्ष (yam Paksha) रहता है.

 

पुराने जूते और चप्पल

8/10
 पुराने जूते और चप्पल

आपने घर में  पुराने जूते-चप्पल अगर संभालकर रखे हुए हैं तो उसके तुरंत निकाल कर फेंक दें. कोई भी टूटी-फूटी चीजें घर न लाएं. अन्यथा माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) रुष्ट हो सकती हैं.

 

खट्टा सामान

9/10
खट्टा सामान

दिवाली से पहले या दीपावली (Deepawali) के दिन खट्टा सामान जैसे नींबू, आचार आदि की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ऐसा कहते हैं कि इन्हें घर लाने से व्यक्ति को पैसों से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।   माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.