Saturn transit in 2025: साल 2025 में शनिदेव अपना राशि परिवर्तन होली के बाद कर रहे हैं. शनिदेव के राशि परिवर्तन करने पर 3 राशि के जातकों सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है.
ज्योतिष गणना की मानें तो अभी शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान हैं. साल मार्च-2025 के महीने में शनि देव का मीन राशि में गोचर हो रहा है. न्याय के देवता शनि फिलहाल कुंभ राशि में विराजमान है. साथ ही होली के बाद यानी 29 मार्च को रात 11. 01 बजे शनिदेव कुंभ राशि से निकलेंगे और मीन राशि में गोचर करेंगे.
मीन राशि में शनि के गोचर से कई राशि के जातकों की किस्मत बदलेगी लेकिन 3 रशियां के जातक की किस्मत ऐसी खुलेगी कि उनको हर क्षेत्र में लाभ ही लाभ और धन की प्राप्ति हो पाएगी. कौन से ये तीन राशि हैं आइए जानें
मीन राशि में शनि के गोचर करने से कर्क राशि के जातकों का समय बहुत अच्छा होने वाला है. कर्क राशि के जातकों को कई तरह से लाभ पहुंचने वाला है. जातक धन लाभ पा सकेंगे. रुके काम पूरे होंगे.
मीन राशि में शनि के गोचर करने से कर्क राशि के जातकों के जीवन के सभी संकट दूर हों जाएंगे. राजकीय सुख की प्राप्ति होगी. मान-सम्मान में बढ़ोतरी से मन प्रसन्न रहने वाला है. धन लाभ के योग बनने वाले हैं.
वृश्चिक राशि के जातकों पर हनुमान जी विशेष कृपा करने वाले हैं. जातक के सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे. करियर और कारोबार में नये रास्ते खुलेंगे. धन कमाने के रास्ते खुलेंगे.
मीन राशि में शनि के गोचर करने से निवेश में वृश्चिक राशि के जातक को लाभ होगा. परिवार में खुशी का माहौल सकारात्कता बनाए रखेगा. रुका हुआ धन मिल सकेगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेगा.
मीन राशि में शनि के गोचर करने से मकर राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें खत्म होंगी. जातक के अटके काम पूरे होंगे.
मकर राशि के जातक धन प्राप्त करने में सफल हो पाएंगे. मार्च के बाद जातक के बिगड़े काम बनने लगेंगे. नए काम की शुरुआत करने के योग हैं, सभी बिगड़े कार्य बनेंगे. मां की सेहत का ख्याल रखें. निवेश से विशेष लाभ होगा.
डिस्क्लेमर-यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता. इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं.