सहारनपुर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने में यह रिंग रोड काम आएगा. साथ ही शहर में वाहनों की आवाजाही को कंट्रोल करना आसान होगा. इस रिंग रोड के निर्माण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को दी गई है.
देवला से हरोड़ा तक बनने वाले इस रिंग रोड की कुल लंबाई 14 किलोमीटर होगा. जो शहर के बाहरी इलाके में बनाया जाएगा. यह रिंग रोड देवला से पुंवराका होते हुए हरोड़ा तक जाएगा.
फोरलेन की यह रोड छुटमलपुर और देहरादून-हरिद्वार की ओर निकलेगी. साथ ही दिल्ली रोड पर चुनहेटी पर दिल्ली-यमुनोत्री फोरलेन रोड से कनेक्ट होगी. जिससे सफर आसान हो जाएगा.
बेहट रोड से हरोड़ा तक फोरलेन रोड की मांग लंबे समय से हो रही है. पूर्व सांसद राघव लखनपाल ने भी साल 2023 में तत्कालीन लोकनिर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद से की थी.
इसके बाद पीडब्यूडी विभाग ने इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया था और फोरलेन रोड बनाने की योजना तैयार की गई. इसका प्रस्तावित बजट 450 करोड़ रुपये था.
सड़क निर्माण को लेकर हाल ही में अधिकारी इलाके का जायजा ले चुके हैं. इस फोरलेन के बन जाने के बाद महानगर को पूरा रिंग रोड मिल पाएगा. इससे होगा शहर में गाड़ियों में सहूलियत होगी.
इस फोरलेन रोड के बनने से यहां के आसपास के लोगों को डबल फायदा मिलेगा. यहां यातायात की सुविधा तो बेहतर होगी ही साथ ही विकास को भी रफ्तार मिलेगी.
बता दें कि इस फोरलेन रोड का जो हिस्सा दिल्ली रोड पर चुनहेटी के पास दिल्ली-यमुनोत्री फोरलेन से जुड़ रहा है. वहां से केवल 600 मीटर दूर पर PWD 19 किलोमीटर लंबा फोरलेन बना रहा है. यह फोर लेन बेहट रोड तक जाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.