Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश और बुध को समर्पित माना जाता है. अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर है तो आज के दिन कुछ आसान उपाय आजमा सकते हैं.
Trending Photos
Budhwar Ke Upay: आज 3 मई दिन बुधवार है. हिंदू धर्म में यह दिन भगवान गणेश (Lord Ganesh) को समर्पित होता है. इस दिन गजानन की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, हर मांगलिक कार्य के पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि अगर गणपति प्रसन्न हो जाएं, तो वह अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं, उनके विघ्न हर लेते हैं. उनके आशीर्वाद से आपके जीवन में कभी दौल-शोहरत की कमी नहीं होती. ऐसे में कई लोग बुधवार का व्रत रखते हैं और कुछ उपाय करते हैं, ताकि गणपति को प्रसन्न कर सकें. आज इस आर्टिकल में हम आपको बुधवार के दिन किए जाने वाले कुछ छोटे-बड़े उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं....
बुधवार को करें ये उपाय
इन मंत्रों का करें जाप
गणेश गायत्री मंत्र
‘ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।’
आज के दिन इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस मंत्र का जाप 108 बार किया जाता है.
तांत्रिक गणेश मंत्र
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति। मेरे कर दूर क्लेश।।
इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और धार्मिक जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.