World Cup 2023: वर्ल्ड कप के टिकटों की लग रही बोली, 10 गुना दामों पर कालाबाजारी से हैरान क्रिकेट फैंस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1858191

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के टिकटों की लग रही बोली, 10 गुना दामों पर कालाबाजारी से हैरान क्रिकेट फैंस

World Cup 2023 Ticket: वर्ल्ड कप मैच के टिकट बिक्री में भी बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. आलम है कि आधिकारिक साइट से अलग फर्जी वेबसाइटों पर टिकटों की बोली लग रही है. इस पर दस गुना तक महंगे दाम पर टिकट बेचे जा रहे हैं.

World Cup 2023 Ticket Booking Black Marketing

World Cup 2023 Ticket : वर्ल्ड कप मैच के टिकट बिक्री में भी बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. आलम है कि आधिकारिक साइट से अलग फर्जी वेबसाइटों पर टिकटों की बोली लग रही है. इस पर दस गुना तक महंगे दाम पर टिकट बेचे जा रहे हैं. अभी तक इस पर कोई कानूनी कार्रवाई सामने नहीं आई है. 

वेबसाइट खंगाले तो 1500 वाला टिकट 14500 रुपये में बेचा जा रहा है. लखनऊ में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड मैच के टिकट ऐसे ही ब्लैक हो रही हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री शुरू होते ही एक घंटे में पहले चरण के टिकट बुक होने के बाद से ही आशंका जताई जाने लगी थी कि इन टिकटों की कालाबाजारी की जा सकती है. इन टिकटों को मुंहमांगे दामों पर बेचा जा सकता है.

अन्य वेबसाइट से टिकट बुक कर रहे क्रिकेट प्रेमी कीमतों को देखकर हैरान हैं. एक साथ हजारों टिकट बुक करके ब्लैक करने के तिकड़म के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है. 29 अक्टूबर को इकाना में होगा भारत इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मैच होना है. हालांकि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए के सीईओ का कहना है कि लोग आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट खरीदें. 

गौरतलब है कि विश्व कप के मैचों को लेकर भारत में काफी क्रेज देखा जा रहा है, खासकर भारत के मैचों को लेकर. भारत और पाकिस्तान के मैचों की टिकटों के साथ आसपास के होटलों में भी बुकिंग फुल हो चुकी है. टिकटों को लेकर मारामारी चल रही है. बीसीसीआई के कड़े नियमों के कारण ज्यादा संख्या में पास भी जारी नहीं हुए हैं. 

वर्ल्ड कप के ज्यादातर मैच भारत के बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, लखनऊ, दिल्ली और धर्मशाला जैसे के मैदानों पर हो रहे हैं. एशिया कप के खत्म होते ही वर्ल्ड कप का बुखार शुरू हो जाएगा. भारत ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है. 

जानकारों का कहना है कि डार्कवेब पर अनाम साइट के जरिये टिकटों की कालाबाजारी की जाती है, ताकि धोखाधड़ी करने वालों को पकड़ा न जा सके. जब तक इनका पता चलता है, वो सारे रिकॉर्ड मिटा देते हैं. 

 

Varanasi के इस बड़े होटल में लगी भीषण आग, सुनिए अंदर फंसे यात्रियों ने क्या कहा

 

Trending news