Corona JN.1 Virus: कोरोना की दहशत से एक बार फिर देश कांप रहा है. कोरोना का नया वेरिएंट से केवल स्वाद और गंध बल्कि गले को भी बेहद नुकसान हो सकता है. इससे आवाज भी जा सकती है.
Trending Photos
Corona JN.1 Virus: कोरोना की दहशत से एक बार फिर देश कांप रहा है. कोरोना का नया वेरिएंट जेएन.1 चीन-सिंगापुर ही नहीं अब भारत के कई हिस्सों में भी संक्रमण फैला रहा है. जानकरी के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट से केवल स्वाद और गंध बल्कि गले को भी बेहद नुकसान हो सकता है. इससे आवाज भी जा सकती है. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा के कुछ हिस्सों में इस नए संक्रमण ने तेजी से लोगों को बीमार किया है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे मौत के मामले और अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या में उतनी बढ़ोत्तरी नहीं हुई जो डेल्टा वैरिएंट के समय पर थी. कोरोना का ये नया वेरियंट भारत के कई हिस्सों में अब तेजी से संक्रमण फैला रहा है. इसी बीच कोरोना की के बारे नई रिसर्च ने चौका दिया है. पता लगा है कि इस खतरनाक वायरस से न केवल स्वाद और गंध बल्कि गले को भी बेहद नुकसान हो सकता है. एक केस में 15 साल की एक लड़की ने कोरोना वायरस के चलते अपनी आवाज गंवा दी.
जनरल पेडियाट्रिक में Bilateral vocal cord paralysis requiring long term tracheostomy after SARS-CoV-2 infection नाम की एक रिसर्च सामने आई है. जिसमें पता लगा है कि कोरोना संक्रमण गले को भी संक्रमित करता है, इतना ही गले की आवाज तक जा सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसे वोकल कॉर्ड पैरालिसिस कहा जाता है. इसमें आपके वोकल हिस्से प्रभावित होते हैं. संक्रमण की स्थिति में आप धीरे-धीरे बोलने की क्षमता खो देते हैं. यह बेहद खतरनाक है.
यह भी पढ़े- Amroha News: अमरोहा में कार और बाइक में जोरदार टक्कर से बड़ा सड़का हादसा, 4 लोगों की गई जान