Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2503960
photoDetails0hindi

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे इसी माह खुलेगा, यूपी के 8 जिलों में सबसे पहले दौड़ेंगी कारें

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून हाईवे के दो खंड बनकर तैयार हो गए हैं. लोड टेस्ट भी पूरा हो गया है। इसमें किसी प्रकार की खामी सामने नहीं आई है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे इसी महीने यानी नवंबर में खुलने वाला है

 
 
 
 

मसूरी से जोड़ने वाला दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

1/10
 मसूरी से जोड़ने वाला दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
देश की राजधानी दिल्ली को देहरादून और पहाड़ों की रानी मसूरी से जोड़ने वाला दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे इसी महीने यानी नवंबर में खुलने वाला है.

दिल्ली से मसूरी सिर्फ साढ़े तीन घंटे

2/10
 दिल्ली से मसूरी सिर्फ साढ़े तीन घंटे
इस महीने इसके दो खंड खुलेंगे.  जब यह पूरा एक्सप्रेसवे खुल जाएगा तो आप दिल्ली से मसूरी सिर्फ साढ़े तीन घंटे में पहुंच जाएंगे और बादलों की सैर कर पाएंगे.

दो खंड खुलेंगे

3/10
दो खंड खुलेंगे
दिल्ली-देहरादून हाईवे के दो खंड इसी महीने खोलने की तैयारी है. इसके खुलने से  यूपी के कई शहरों से यात्रियों का सफर सुहावना होने वाला है.

लोड समेत सभी जांच पूरी

4/10
 लोड समेत सभी जांच पूरी
 एनएचएआई ने अक्षरधाम से बागपत तक दोनों खंड का निर्माण हो गया है और लोड समेत सभी जांच पूरी हो गई है. 

दोनों खंड तैयार

5/10
दोनों खंड तैयार
दोनों खंड बनकर तैयार हो गए हैं. लोगों के लिए दोनों खंड जल्द खोलने की तैयारी की जा रही है.

दिल्ली में लगभग 17 किमी हिस्सा एलिवेटेड

6/10
दिल्ली में लगभग 17 किमी हिस्सा एलिवेटेड
हाईवे के अक्षरधाम से लोनी तक खंड एक और लोनी से बागपत तक खंड दो है.  हाईवे का दिल्ली में लगभग 17 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है.

अक्षरधाम से बागपत

7/10
अक्षरधाम से बागपत
इसके शुरू हो जाने से अक्षरधाम से बागपत तक लोगों की राह आसान हो जाएगी. गाजियाबाद के अलावा शामली, बागपत,सहारनपुर, मेरठ आदि जिलों के लोग जाम में फंसे बिना सफर कर सकेंगे.

दूसरे चरण पर बागपत-सहारनपुर

8/10
 दूसरे चरण पर बागपत-सहारनपुर
हाईवे के दूसरे चरण पर बागपत-सहारनपुर में काम चल रहा है.  तीसरा चरण सहारनपुर से देहरादून तक होगा.  हाईवे बनने से दिल्ली से 69 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.  उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों के ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी.

फ्री एक्सप्रेसवे

9/10
फ्री एक्सप्रेसवे
दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर ये है कि दिल्ली में यह एक्सप्रेसवे बिल्कुल फ्री है.  यानी दिल्ली की सीमा के अंदर अगर आप दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एंट्री लेते हैं और दिल्ली की सीमा के अंदर ही एग्जिट भी हो जाते हैं तो आपको किसी तरह का कोई टोल नहीं देना होगा.

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.