Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599661
photoDetails0hindi

बागपत से सहारनपुर तक मिलेगी बुलेट रफ्तार, तीन राज्यों को ये जोड़ने वाला ये एक्सप्रेसवे करेगा कमाल

Delhi Dehradun Expressway:  यूपी-उत्तराखंड को जल्दी ही एक और विकास की रफ्तार मिलने वाली है. देश की राजधानी,दिल्ली उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच एक एक्सप्रेस वे का निर्माण लगभग पूरा हो गया है.  दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.  अभी तक दिल्ली से देहरादून पहुंचने में लगभग साढ़े छह घंटे का समय लगता था। लेकिन, इस नए एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद यह दूरी मात्र ढाई से तीन घंटे में तय की जा सकेगी.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

1/10
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर अब पहले से कहीं ज्यादा तेज और सुगम होने जा रहा है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, जिसकी कुल लंबाई 210 कि.मी. है, का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को आम जनता के लिए जल्द ही खोला जाएगा.

दिल्ली से देहरादून का सफर बस तीन घंटे

2/10
  दिल्ली से देहरादून का सफर बस तीन घंटे
इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर लगभग ढाई से तीन घंटों में होगा. इस एक्सप्रेस वे, जो 210 किमी लंबा है, पर्यटकों को देहरादून जाना आसान बना देगा.

कई जिलों को जोड़ेगा

3/10
कई जिलों को जोड़ेगा
दिल्ली-देहरादून राजमार्ग का काम लगभग पूरा हो गया है.  इस एक्सप्रेस वे में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बागपत सहित कई जिले शामिल हैं. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से शुरू होकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बागपत, और कई अन्य जिलों से गुजरता है.

बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर से गुजरेगा

4/10
बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर से गुजरेगा
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस पश्चिमी यूपी के बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर से गुजरेगा. इससे भी इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बहुत आसान होगी. आसपास के इलाके भी विकसित होंगे.

एक्सप्रेस वे पर क्या होंगी सुविधाएं

5/10
 एक्सप्रेस वे पर क्या होंगी सुविधाएं
इस एक्सप्रेस वे की खासियत की बात करें तो ये 210 किमी लंबे एक्सप्रेस वे में कई जगहों पर 130 मीटर चौड़ी है. वहीं 10 से 12 लेन की चौड़ाई हो सकती है. इस एक्सप्रेस वे पर हर 25 से 30 किलोमीटर पर आधुनिक रेस्ट स्टॉप्स और सुरक्षा के अत्याधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध होंगे.

एक्सप्रेस वे के दो चरण

6/10
एक्सप्रेस वे के दो चरण
इस एक्सप्रेस वे का पहला चरण 32 किलोमीटर है जो दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से बागपत तक जाता है. दूसरे चरण का कुछ हिस्सा पहले ही आम लोगों के लिए खुला हुआ है. बागपत से सहारनपुर तक 118 किलोमीटर दूसरे चरण के कुछ हिस्सों पर काम चल रहा है जो जल्दी ही खत्म हो जाएगा.

राजाजी नेशनल पार्क से होकर जाएगी एक्सप्रेसवे

7/10
 राजाजी नेशनल पार्क से होकर जाएगी एक्सप्रेसवे
वहीं एक्सप्रेस वे के अंतिम चरण में 12 किलोमीटर का एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर और 340 मीटर लंबी सुरंग बनाई जा चुकी है. जो राजाजी नेशनल पार्क के जीव-जंतुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है. इस एक्सप्रेस वे से गुजरने समय पर्यटक टाइगर से लेकर कई वन्य जीवों का लुफ्त उठा सकते हैं.

110 से ज्यादा अंडरपास

8/10
 110 से ज्यादा अंडरपास
इस राजमार्ग में 110 से ज्यादा अंडरपास, पांच रेलवे ओवरब्रिज और चार बड़े पुल बनाए गए हैं. इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर प्रवेश और बाहर निकलने के लिए 16 स्थान बनाए गए हैं.  

पर्यटन होगा सुगम

9/10
पर्यटन होगा सुगम

यह परियोजना देहरादून और आसपास के क्षेत्रों जैसे मसूरी, हरिद्वार, और ऋषिकेश जैसे पर्यटन स्थलों के लिए यात्रा को और सुगम बनाएगी. अभी तक दिल्ली से देहरादून पहुंचने में लगभग साढ़े छह घंटे का समय लगता था. 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.