Delhi Dehradun Expressway: यूपी-उत्तराखंड को जल्दी ही एक और विकास की रफ्तार मिलने वाली है. देश की राजधानी,दिल्ली उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच एक एक्सप्रेस वे का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. अभी तक दिल्ली से देहरादून पहुंचने में लगभग साढ़े छह घंटे का समय लगता था। लेकिन, इस नए एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद यह दूरी मात्र ढाई से तीन घंटे में तय की जा सकेगी.
यह परियोजना देहरादून और आसपास के क्षेत्रों जैसे मसूरी, हरिद्वार, और ऋषिकेश जैसे पर्यटन स्थलों के लिए यात्रा को और सुगम बनाएगी. अभी तक दिल्ली से देहरादून पहुंचने में लगभग साढ़े छह घंटे का समय लगता था.