Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2594887
photoDetails0hindi

UP Weather Today: यूपी में झमाझम बारिश और ओले से सर्द होंगी रातें, घने कोहरे के आतंक ने बढ़ाई मुश्किलें, कानपुर सबसे ठंडा

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का सितम जारी है. नोएडा से लेकर लखनऊ तक और बरेली से लेकर लखीमपुर खीरी तक हर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यूपी में शीतलहर के बीच ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार सुबह इतना घना कोहरा था कि कुछ नजर नहीं आ रहा था. जानते हैं आज मौसम कैसा रहेगा.

हाड़ कंपाती ठंड

1/11
हाड़ कंपाती ठंड
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, झांसी और बरेली समेत ज्यादातर जिलों में भीषण कोहरे की परत देखी जा रही है. शुक्रवार सुबह नोएडा समेत कई जिलों में घना कोहरा देखा गया. विजिबिलिटी जीरो रही. सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए.

कोल्ड डे का अलर्ट

2/11
कोल्ड डे का अलर्ट
 रात के अलावा दिन में पड़ रही भीषण ठंड के चलते मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर रखा है.  इनमें सबसे ज्यादा ताजनगरी आगरा रहा. 

आज कैसा रहेगा मौसम

3/11
आज कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी ने 10 जनवरी को घने कोहरे के साथ बादल छाए रहने और 11 जनवरी को बारिश के आसार जताए हैं.  दिन में तेज हवाओं के चलते गलन के साथ पाला गिर रहा है.  पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान है.

कल कैसा रहेगा मौसम

4/11
 कल कैसा रहेगा मौसम
 वहीं आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम में तब्दीली हो सकती है.  शनिवार और रविवार को प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ठंड और कोहरे का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने की संभावना है. कानपुर शहर में 4.4 डिग्री और लखनऊ में 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

लखनऊ में गुरुवार को राहत

5/11
लखनऊ में गुरुवार को राहत
जनवरी के शुरुआती दिनों में कोल्ड डे कंडीशन के कारण ठिठुर रहे लखनऊ वासियों को गुरुवार को राहत मिली। दिन का पारा 3.1 डिग्री की बढ़त के साथ 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले बुधवार की रात लोगों को गलन से जूझना पड़ा। 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ यह इस महीने की सबसे सर्द रात साबित हुई। शहर में गुरुवार सुबह अलग-अलग इलाकों में कोहरा छाया रहा। इसके बाद दिन चढ़ने पर धूप खिलने से मौसम खुशनुमा रहा। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि शुक्रवार को भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहेगी।

शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर

6/11
शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर
अमौसी स्थित लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ में सुबह छिछले से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.  कुछ इलाकों में घने कोहरे की भी अलर्ट है. वहीं, दिन में  हल्की धूप निकलेगी. शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा का रुख पुरवा हो जाएगा और रफ्तार भी बढ़ेगी.  इससे बादल छाने की संभावना है.  दोपहर के बाद शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.  वहीं, रविवार को भी बूंदाबांदी के आसार हैं.

यूपी के इन जिलों में छाएगा घना कोहरा

7/11
यूपी के इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
आज मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी ,संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, गौरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा छाने की संभावना है. 

यहां भी छाया रहेगा कोहरा

8/11
यहां भी छाया रहेगा कोहरा
गोंडा,  बलरामपुर, हरदोई,श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, अम्बेडकर नगर , सहारनपुर ,शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छा सकता है.

9- बारिश की संभावना

9/11
9- बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो, 11 जनवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो सकता है.  शनिवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.  वहीं, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है.  बारिश के बाद कंपकंपी वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित कर रहा है, जिसके कारण यूपी के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. वहीं, आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है. इसके अलावा अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

कानपुर में सबसे ज्यादा ठंड

10/11
कानपुर में सबसे ज्यादा ठंड
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, लखनऊ, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आई है.

9 दिनों में सबसे सर्द रात

11/11
9 दिनों में सबसे सर्द रात
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार की रात जनवरी की सबसे सर्द रात रही.  रात का पारा 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  इससे पहले 15 दिसंबर को सीजन की सबसे सर्द रात रेकॉर्ड हुई थी. तब रात का पारा 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.