UP Rain Alert: नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश, जानें आपके जिले में कैसे रहेगा मौसम
UP Rain Alert: नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश हुई है. यूपी में अगले दो दिनों के दौरान मौसम का मिजाज बदला रहने वाला है. इस अवधि में प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. कई शहरों में विजिबिलिटी घटकर मात्र 50 मीटर ही रह गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 2 दिन तक बारिश की संभावना जताई है. शुक्रवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. नोएडा-गाजियबाद में विजिबिलटी जीरो रही. सड़क पर कोहरे की चादर बिछी हुई थी. हाथ से हाथ भी दिखाई नहीं दे रहा था. शनिवार को गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर और अलीगढ़ समेत 36 जिलों में बादल गरजने के साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा?
2/9
प्रदेश में 11 जनवरी को मौसम पूरी तरह से बदला रहने वाला है. आईएमडी ने 11 जनवरी को घने कोहरे के साथ बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है.दिन में तेज हवाओं के चलते गलन के साथ पाला गिर रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान है.पश्चिम यूपी में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. रात में और दिन में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.
कल 12 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
3/9
मौसम विभाग का कहना है कि 12 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश का पूर्वानुमान है. कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं. पूरे दिनभर सर्द हवाएं ठंड की एहसास दिलाती रहेंगी. कहीं-कहीं पर घना कोहरा होने की संभावना है. 13 नंवबर को भी मौसम ऐसा ही रहेगा.
कोहरे और बारिश का येलो अलर्ट
4/9
यूपी के कई जिलों के लिए कोहरे और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक, अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने तथा उसके बाद 2 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.
प्रयागराज में बदलेगा मौसम
5/9
12 जनवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आज यानी, 11 जनवरी की सुबह प्रयागराज में कोहरा छाने की संभावना है. आज रात और 12 जनवरी को बारिश के भी आसार हैं. 13 जनवरी की सुबह से कोहरा दोबारा लौटेगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट भी आने की संभावना है.
काशी में ठिठुरे लोग
6/9
वाराणसी समेत कई जिलों में लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए. यहां गंगा और वरुणा नदी किनारे जबरदस्त कोहरा देखने को मिला. लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. धुंध के कारण आम जनजीवन प्रभावित नजर आया.
अयोध्या सबसे ठंडा
7/9
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस झांसी में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस चुर्क और अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.
बादल-बिजली के आसार
8/9
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को बांदा, फतेहपुर, हरदोई, उन्नाव,चित्रकूट, कौशांबी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और आगरा जिले में भी बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है.
यहां भी गरजेंगे बादल
9/9
इसके साथ ही फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली गिर सकती है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.