PM Kisan 15th Installment: ऐसा किया तो 2000 रुपये से धो बैठेंगे हाथ, जानिए क्या है 15वीं किस्त का अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1928962

PM Kisan 15th Installment: ऐसा किया तो 2000 रुपये से धो बैठेंगे हाथ, जानिए क्या है 15वीं किस्त का अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi 15th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि (PM kisan Yojana) की 15वीं किस्त के इंतजार में लाभार्थी किसान टकटकी लगाए बैठे हैं. जानिए किस्त के 2 हजार रुपये कब तक खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं. 

PM Kisan 15th Installment: ऐसा किया तो 2000 रुपये से धो बैठेंगे हाथ, जानिए क्या है 15वीं किस्त का अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi 15th Installment: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) चलाई जा रही है, इस स्कीम के तहत जरूरतमंद किसानों को 6 हजार रुपये सालाना की आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है. अब तक 14 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में भेजा जा चुका है, जिसके बाद अब लाभार्थी 15वीं किस्त को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं. जानिए इसको लेकर क्या अपडेट है. 

इन किसानों को नहीं मिलेगी 15वीं किस्त
पीएम किसान की 15वीं किस्त से जुड़े किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पराली न जलाने को लेकर सख्ती दिखाई जा रही है. इसी के तहत गाजीपुर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक पराली जलाने वाले किसानों को पीएम किसान की से वंचित रखा जाएगा. ऐसे ही कदम और जिलों में भी उठाए जा रहे हैं. 

हर साल मिलती है 6 हजार रुपये की मदद
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपये सालाना की मदद केंद्र सरकार की द्वारा कराई जाती है. किस्त का पैसा चार महीने अंतराल पर दो-दो हजार की किस्त में लाभार्थियों के खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है. 1 दिसंबर 2018 को इस योजना की शुरुआत हुई थी. अब तक कुल 14 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में भेजा जा चुका है. 

कब जारी हो सकती है 15वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान की 15वीं किस्त नवंबर महीने में जारी की जा सकती है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. 15वीं किस्त का पैसा आपको मिलेगा या नहीं, इसको आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर बेनिफिशियरी स्टेटस में जरूरी डिटेल्स भरकर चेक कर सकते हैं. 

इन किसानों को नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
जिन लाभार्थी किसानों ने अब तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया, भू-सत्यापन का काम पूरा नहीं किया है, इसके अलावा आधार से बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो किस्त का पैसा किसानों के खाते में नहीं आएगा. 

 

 

Trending news