Propose Day 2024: इज़हार-ए-इश्क़ के लिए मशहूर शायरों के शेर का लें सहारा, जिंदगी भर के लिए बन जाएगी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2099116

Propose Day 2024: इज़हार-ए-इश्क़ के लिए मशहूर शायरों के शेर का लें सहारा, जिंदगी भर के लिए बन जाएगी बात

Sher Shayari in Hindi: अगर आप भी वैलेंनाटाइन वीक पर किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, लेकिन आपको शब्द नहीं मिल रहे हैं तो आप मशहूर शायरों के शेर का सहारा ले सकते हैं. 

Valentine's Day Special  top 10 Urdu sher

Propose Day 2024: 14 तारीख को वैलेंटाइन डे (Valentine's day 2024) मनाया जाएगा. इससे पहले एक हफ्ते तक यानी 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच Valentine week मनाया जाता है. इस एक हफ्ते में लोग अलग-अलग तरीके से अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं. आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रप्रोज डे (Propose Day 2024) है. आज के दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी को पसंद करते हैं और अपने दिल की बात बताना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. दरअसल, हम इस आर्टिकल में कैफी आजमी जैसे कुछ मशहूर शायरों की चुनिंदा शेर लाए हैं, जिनके जरिए आप अपने दिल की बात सामने वाले तक पहुंचा सकते हैं. 

चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है 
हम को अब तक आशिकी का वो जमाना याद है 
- हसरत मोहानी

तुम को आता है प्यार पर गुस्सा 
मुझ को गुस्से पे प्यार आता है 
- अमीर मीनाई

करूंगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम 
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता 
- ग़ुलाम मोहम्मद कासिर

झुकी झुकी सी नजर बे-करार है कि नहीं 
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं 
- कैफी आजमी

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे 
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे 
- कैसर-उल जाफरी

चलो अच्छा हुआ काम आ गई दीवानगी अपनी 
वगरना हम जमाने भर को समझाने कहाँ जाते 
- कतील शिफाई

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ चलती है 
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता 
- बशीर बद्र

मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं
वो खुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता 
-अफजल इलाहाबादी

एक चेहरा है जो आंखों में बसा रहता है 
इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता 
- जावेद नसीमी

इक बे-करार दिल से मुलाकात कीजिए 
जब मिल गए हैं आप तो कुछ बात कीजिए 
- नौशाद अली 

Trending news