Shaista Parveen Search Operation: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रही है. पुलिस प्रयागराज समेत कई जिलों में लगातार दबिश दे रही है. इसी बीच शाइस्ता परवीन के कौशांबी में छिपे होने की खबर है.
Trending Photos
कौशांबी: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन को तलाश रही है. इसी बीच खबर है कि शाइस्ता परवीन लेडी डॉन मुंडी के साथ कौशांबी में छिपी है. इसी सूचना पर कौशांबी पुलिस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में करारी कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर का गांव कहे जाने वाले बेंसकाटी में भारी पुलिस फोर्स के साथ सर्च अभियान चलाया गया. इस छोटे से गांव मे 21 हिस्ट्रीशीटर्स है. पुलिस ने लोगों से पूछताछ की, लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा.
पुलिस के बूट और सायरन की आवाज से खुली लोगों की नींद
बीते दिनों संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पलाना गांव में भी सर्च अभियान चलाया गया था. इसके बाद शनिवार यानी आज फिर करारी थाना क्षेत्र के बेंसकाटी गांव में व्यापक तरीके से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. आलाधिकारियों समेत भारी पुलिस फोर्स के बूट की आवाज से सुबह पूरा गांव सहम उठा. पुलिस के बूट और सायरन की आवाज से लोगों की नींद खुली. पुलिस ने पूरे गांव की घेराबंदी करके घर की तलाशी ली. इस दौरान संदिग्ध लोगों और हिस्ट्रीशीटर्स से पुलिस ने पूछताछ की. हालांकि पुलिस को इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है, लेकिन अपनी नाकामी छिपाने के लिए पुलिस अधिकारी इस सर्च अभियान को निकाय चुनाव से जोड़कर बता रहे हैं.
दलित बस्ती में छिपे होने की सूचना
लेडी डॉन मुंडी प्रयागराज के मुंडेरा इलाके की रहने वाली है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद मुंडी को शाइस्ता परवीन के साथ आखिरी बार देखा गया था. तभी से शाइस्ता परवीन और लेडी डॉन मुंडी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, अनुसूचित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली लेडी डॉन मुंडी कौशांबी की किसी दलित बस्ती में छिपी है. इसी इनपुट पर पुलिस सर्च अभियान चला रही है.
प्रयागराज की जुर्म की दुनिया में जाना पहचाना नाम है मुंडी पासी
शाइस्ता परवीन को भगाने में लेडी डॉन मुंडी पासी का नाम सामने आ रहा है. मुंडी पासी महापौर चुनाव प्रचार के दौरान अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ कई जगह साथ दिखी थी. लेडी डॉन मुंडी पासी प्रयागराज की जुर्म की दुनिया में जाना पहचाना नाम है. धूमनगंज थाने की हिस्ट्रीशीटर है. मुंडी पासी के खिलाफ धूमनगंज थाने में हत्या, रंगदारी समेत कई गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच और एसटीएफ मुंडी पासी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से लेडी डॉन मुंडी पासी और उसका भाई फरार हैं.
असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच, झांसी के इस नगर मजिस्ट्रेट को मिली जिम्मेदारी
WATCH: माफिया अतीक की ससुराल से मिली पुरानी एलबम, फोटों खोलेंगे कई राज!