UPSC Result 2022: पापा मैं IAS बन गई, बरेली की बेटी का चौथा नंबर, DSP की बेटी बनेगी उनसे बड़ी अधिकारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1708109

UPSC Result 2022: पापा मैं IAS बन गई, बरेली की बेटी का चौथा नंबर, DSP की बेटी बनेगी उनसे बड़ी अधिकारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम की आज घोषणा कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 933 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि टॉप 4 स्थान हासिल करने वाली लड़कियां हैं. जानें बरेली की बेटी को क्या स्थान मिला...

 

UPSC 4th Rank

नई दिल्ली: UPSC द्वारा 23 मई मंगलवार को परिणाम घोषित हो गए हैं. इस परिक्षा में कुल 933 उम्मीदवार सफल हुए हैं. सफल होने वाले उम्मीदवारों में 613 पुरुष हैं और 320 महिलाएं.  पहला स्थान हासिल किया है इशिता किशोर ने, दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया रहीं. उमा हराथी तीसरे तथा स्मृति मिश्रा चौथे स्थान पर रही हैं.  शीर्ष 25 उम्मीदवारों में से 14 महिलाएं तथा 11 पुरूष हैं. 4 नंबर पर रहने वाली स्मृति मिश्रा मूल रुप से बरेली की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. स्मृति इस समय दिल्ली से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. 

ये खबर भी पढ़ें-  UPSC Result Topper List: यूपीएससी में यूपी का डंका, इशिता किशोर टॉपर तो अयोध्या-आजमगढ़, बलिया जैसे जिलों के युवा सिविल सेवा में छा गए

 

स्मृति ने बताया कि  रिजल्ट आने के बाद मैंने पापा को कॉल की और पापा से कहा कि पापा मैं IAS में चौथी टॉपर हूं. बेटी से कॉल पर यह सुनकर उन के पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. वह फूले नहीं समा रहे. सिविल सेवा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 5 जून 2022 को हुई थी. जिसके लिए 11 लाख 35 हजार 697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया. लेकिन 5 लाख 73 हजार 735 ने परीक्षा दी. 

संघ लोक सेवा का रिज्लट आने के बाद से बरेली में खुशियों का माहौल है. बरेली में तैनात डीएसपी की बेटी ने देश में चौथा स्थान हासिल किया है. UPSC टॉप करने वाली स्मृति मिश्रा के पापा राज कुमार मिश्रा इस समय सीओ 2 (DSP) के पद पर तैनात हैं. स्मृति इन दिनों दिल्ली में पढ़ाई कर रही हैं. उनके घर बरेली में इस समय जश्न का माहौल बना हुआ है. DSP राजकुमार मिश्रा ने बताया कि जैसे ही यूपीएससी का रिजल्ट आया तो स्मृति ने उनको फोन करके बताया कि पापा में IAS बन गई हूं. मुझे 4 स्थान मिला है. इस खबर के बाद से पूरे घर में जश्न का महौल है. 

बेटी की सफलता पर पूरे परिवार को गर्व है. घर पर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. फोन पर बधाई मिल रही है. सभी रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं. स्मृति के पापा ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं. उनका बचपन से देश की सेवा करने का सपना था जो आज पूरा हुआ. सभी घर वालों को स्मृति पर गर्व

Trending news