GIS-2023: ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आगाज करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, यूपी में 3 दिन लगेगा निवेशकों का महामेला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1561440

GIS-2023: ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आगाज करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, यूपी में 3 दिन लगेगा निवेशकों का महामेला

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' की शुरुआत हो रही है. इस समिट में देश के प्रधानमंत्री भी हिस्सा लेंगे. 

UP Global Investors Summit 2023

Global Investor Summit 2023: उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आजोयन होने वाला है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 10 फरवरी को लखनऊ पहुंचेंगे. योगी सरकार समिट के उद्घाटन सत्र में नए लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि समिट में निवेश एमओयू 25 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है. इससे दो करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे. यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए योगी सरकार अमेरिका, सिंगापुर समेत कई देशों में रोड शो भी आयोजित कर चुकी है. 

10 फरवरी को पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम
पीएम मोदी 10 फरवरी की सुबह 9:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. करीब 10:00 बजे वृंदावन कॉलोनी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां करीब डेढ़ घंटे वह रहेंगे. उसके बाद वह 11:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे. 12:10 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. 

यह भी पढ़ें- Holi 2023 Special Train: होली पर गोरखपुर से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, बुक कर लें टिकट

कब है आयोजन?
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक होना है. जिसमें 13 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 13 देशों के औद्यौगिक मंत्रियों/सचिवों को निमंत्रण भेजा गया था. इसके अलावा सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी न्योता भेजा गया. जिन देशों के औद्योगिक विकास मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया, उनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना शामिल हैं. 

304 विदेशी कंपनियों को लाने की है तैयारी
उत्तर प्रदेश में 304 विदेशी कंपनियों को लाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य मंत्री खुद निवेश के लिए बातचीत करेंगे. जानकारी के मुताबिक, भारत आने वाली कंपनियों में यूएस की 53, संयुक्त अरब अमीरात की 16, फ्रांस व दक्षिण अफ्रीका की 13-13, जापान की 12 कंपनी, दक्षिण कोरिया की 10, कनाडा की 7, नीदरलैंड की 12, जर्मनी की 15, बेल्जियम की 10, स्वीडन व मॉरिशस की 8-8, ब्राजील की 14, मैक्सिको की 9, आस्ट्रेलिया की 15, इजरायल की 14 कंपनी शामिल हैं. 

इनमें प्रमुख कंपनियां- गूगल, एप्पल, रोल्स रॉयस, सुजकी, वालमार्ट, अमेजॉन, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर,. मर्क, मर्सिडीज, लॉरेल, व फिलिप्स आदि हैं. चार लाख करोड़ की विदेशी निवेश का लक्ष्य है. विदेशी निवेश के लिए 20 सेक्टरों की निवेश नीतियां बनाई गई हैं. 

यह भी पढ़ें- Rose Day 2023 Wishes: रोज़ डे आज, प्यार भरे इन मैसेज के जरिए अपने पार्टनर को करें विश

Watch: 10 फरवरी के लखनऊ आ रहे पीएम मोदी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का करेंगे शुभारंग

Trending news