Vastu Dosh : वास्तु शास्त्र में कई ऐसे टिप्स बताए गए हैं जिससे घर की परेशानियों को दूर किया जा सकता है. हर कमरे के लिए अलग अलग नियम होते हैं. पति पत्नी के बीच कैसे प्यार बना रहे और कैसे झगड़ा न हो, घर में कैसे शांति और धन आगमन बना रहे इसके लिए घर की रसोई से जुड़े कुछ नियम है जिनको फॉलो करने से कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है.
Trending Photos
Vastu Tips : रसोईघर यानी किचन को वास्तु के नियमों के अनुसार बनाना जरूरी है नहीं तो रोग, शोक और धन की हानि बनी रहती है. ऐसे में जरूरी है कि नियम के हिसाब से ही किचन को सजाएं. इस संबंध में कुछ टिप्स को तो याद रखना ही चाहिए.
रसोईघर की दिशा किस तरफ हो (Kitchen Vastu)
रसोईघर आग्नेय कोण में हो तो शुभ होता है. नहीं तो घर के लोगों की सेहत खराब रहती है. महिलाओं की सेहत ज्यादा खराब होती है. अन्न-धन की हानि बनी रहती है. पाचन संबंधी बीमारियां घर के सदस्यों को हो सकती है. रसोई के उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में आपको सिंदूरी गणेशजी का चित्र लगाना चाहिए. एक उपाय ये भी है कि यज्ञ करने वाली ऋषियों का चित्र भी लगा सकते हैं.
सामान रखते हुए दिशा का ज्ञान रखें (Vastu related to Chulha)
चूल्हा आग्नेय में हो.
प्लेटफॉर्म पूर्व की ओर होऔर दक्षिण को घेरता हो.
उत्तर की ओर वॉश बेसिन बना हो.
खाना पकाते हुए मुख पूर्व दिशा में पड़ता हो
भूलकर भी खाना बनाने वाले का मुंह उत्तर और दक्षिण में न हो.
उत्तर-पूर्व दिशा में पीने का पानी हो.
पानी और आग पास न हों.
गैस दक्षिण-पूर्व की ओर हो.
भोजन करते समय मुख उत्तर-पूर्व की ओर हो.
डाइनिंग टेबल दक्षिण-पूर्व में रखा जाए तो शुभ होगा.
माइक्रोवेव, मिक्सर ऐसी कोई मशीन दक्षिण-पूर्व में हो
फ्रीज उत्तर-पश्चिम में हो.
झाडू, पौंछा या सफाई संबंधी सामान नैऋत्य कोण हो.
कूड़ादान रसोईघर में भीतर की होर न हो.
ऐसा हो रसोईघर (Vastu of Kitchen)
रसोईघर खुला-खुला हो जिसका फर्श और दीवारें पीली, नारंगी या गेरूए हों. नीले या आसमानी से परहेज करें. पूर्व में खिड़की हो.पूजा का स्थान रसोई में न हो. रसोईघर के पास बाथरूप न हो. टूटे फूटे बर्तन या अटाला और झाडू जैसी चीजें किचन से दूर रखें. एक ही प्लेटफॉम पर सिंक और चूल्हा न हों. चूल्हा के उपर शेफ न बना हो.
रसोई से जुड़ी ये जानकारी (Information Related to Kitchen)
रसोईघर में ही बैठकर खाना खाना चाहिए. ऐसा करने से राहु और केतु का प्रभाव कम या न के बाराबर होता है. कोई छत न होने पर वहां भोजन करने से राहु और केतु के नकारात्मक प्रभाव सक्रिय हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Man tattooed full body : पूरी बॉडी को बना दी आर्ट बुक, शख्स ने 1500 घंटे में 1 करोड़ का बनवाया टैटू
WATCH: आए दिन पैसे की तंगी की वजह से रुक जाते हैं काम, तो करें ये ज्योतिषीय उपाय