Noida Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के पास बेशकीमती प्लॉट खरीदने का मौका, नए साल से आवेदन का सुनहरा मौका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2018072

Noida Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के पास बेशकीमती प्लॉट खरीदने का मौका, नए साल से आवेदन का सुनहरा मौका

Jewar Airport Plot scheme:  उत्‍तर प्रदेश सरकार एक बड़ी योजना लेकर आई है. इसके तहत  5 श्रेणियों में संस्थागत भूखंडों के लिए ई-नीलामी शुरू कर दी है

 

jewar international airpot noida

नोएडा:  नोएडा को सरकार एक के बाद एक तोहफा दे रही हैं. हाल ही में नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. ऐसे में एयरपोर्ट को रेलवे, मेट्रो और RRTS से जोड़ने की योजना भी तैयार की गई है. अब उत्‍तर प्रदेश सरकार एक बड़ी योजना लेकर आई है. सरकार का कहना है, कि अगर कोई  नर्सिंग होम, अस्पतालों, कॉरपोरेट कार्यालयों,  विद्यालयों का विकास करना चाहता है, तो उन्हें सरकार जेवर एयरपोर्ट के पास जगह देगी. इसके लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. साथ ही इसके लिए अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. ऐसे में लीज पर प्‍लॉट लेने के इच्‍छुक व्‍यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

 5 श्रेणियों में संस्थागत भूखंडों की ई-नीलामी
यूपी सरकार ने बताया कि नोएडा हवाई अड्डे के पास 5 श्रेणियों में संस्थागत भूखंडों के लिए ई-नीलामी शुरू की है. सरकार ने एक बयान में कहा कि आवंटन यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा प्रबंधित क्षेत्र में किया जाएगा. बयान के अनुसार, ‘नोएडा हवाई अड्डे के निकट स्थित इन भूखंडों के रणनीतिक आवंटन से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-18, 20 और 22ई में नर्सिंग होम, अस्पताल, प्रसूति केंद्र, कॉरपोरेट कार्यालय और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विकास के लिए एक प्रमुख स्थान प्रदान किया जाएगा. 

 ई-नीलामी प्रक्रिया कब तक 
यीडा द्वारा हाल में शुरू की गई योजना के तहत इच्छुक पक्ष 1 जनवरी 2024 तक जमीन अधिग्रहण के लिए आवेदन कर सकते हैं. ई-नीलामी प्रक्रिया 29 फरवरी 2024 तक पूरी होने वाली है. सरकार का कहना है, कि जेवर क्षेत्र में बन रहे हवाई अड्डे से रणनीतिक निकटता के साथ ये भूखंड प्रमुख स्थानों पर स्थित हैं,और योजना के तहत जमीन 90 साल की अवधि के लिए लीजहोल्ड के आधार पर आवंटित किए जाएंगे.

Trending news