Rahul Gandhi: राहुल गांधी कल यूपी आएंगे, अखिलेश से मुलाकात या उपचुनाव में सपा-कांग्रेस की साझा रैली से दूरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2499781

Rahul Gandhi: राहुल गांधी कल यूपी आएंगे, अखिलेश से मुलाकात या उपचुनाव में सपा-कांग्रेस की साझा रैली से दूरी

Rahul Gandhi To Visit Raebareli Tomorrow: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली आ रहे हैं. जिला प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों संग राहुल गांधी की बैठक होनी है.

RAHUL GANDHI, up bypolls 2024

लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद संभाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मंगलवार को रायबरेली में एक बार फिर से आगमन होने वाला है. वह जिला प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों संग बैठक करेंगे. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की इस बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राहुल गांधी तेलंगाना के लिए रवाना हो जाएंगे. राहुल गांधी के इस दौरे को हालांकि यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव से अलग जरूर रखा जा रहा है लेकिन उनका दौरा उपचुनाव की साथ साथ चर्चाएं जरूर हो रही हैं. कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो राहुल के इस दौरे को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. 

दौरे में उपचुनाव प्रचार शामिल नहीं 
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं कि इसी बीच राहुल गांधी का रायबरेली दौरा तय हो गया जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी करेंगे, हालांकि ऐसा कोई भी शेड्यूल उनके इस दौरे में नहीं है. उपचुनाव के प्रचार से जुड़ी कोई भी बाद दौरे में शामिल नहीं है.

कांग्रेस ने छोड़ दी थी अपनी दो सीटें
उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सहयोगी समाजवादी पार्टी व कांग्रेस में टिकट को लेकर खींचताम काफी लंभी चली और ज्यादातर सीटों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. वैसे तो सपा कांग्रेस को दो सीटें देने के लिए राजी थी लेकिन कांग्रेस इससे ज्यादा सीटें मांग रही थी और जब बात नहीं बनी तो उपचुनाव लड़ने से पीछे कदम करते हुए कांग्रेस ने सपा के लिए सभी सीटें छोड़ दीं. 

राहुल की उपचुनाव से दूरी 
ध्यान देने वाली बात है कि उपचुनाव के प्रचार के लिए 10 से भी कम दिन बाकी रह गए हैं और राहुल गांधी इन्हीं दिनों में रायबरेली के दौरे पर होंगे लेकिन उपचुनाव से इस दौरे का कोई संबंध न होना सपा और कांग्रेस के बीच के मनमुटाव को दर्शा रहा है. कहीं ऐसा तो नहीं कि सीटों के बंटवारे ने इन दोनों पार्टियों के गठजोर को बांट दिया है. अब आगे देखना होगा कि सपा के सहयोगी पार्टी के नेता राहुल गांधी कब तक उपचुनाव से दूरी बनाए रखते हैं.

और पढ़ें- UP By Election 2024: जालीदार टोपी और इस्लामिक गमछा... कुंदरकी में BJP प्रत्याशी के 'भाईजान' वाले अंदाज पर सियासत तेज

और पढ़ें- UP Politics: यूपी में पोस्टर वार से सियासत गर्म, 'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...', सीएम के नारे पर सपा का नई होर्डिंग से पलटवार 

Trending news