उपचुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता ने दे डाली सलाह, बोले- लोकसभा जैसा फायदा लेना है तो...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2467404

उपचुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता ने दे डाली सलाह, बोले- लोकसभा जैसा फायदा लेना है तो...

UP News: समाजवादी पार्टी ने 10 में से 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कल कांग्रेस ने एक बयान में कहा था कि सपा की ओर से पार्टी को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई थी. 

rahul akhilesh

Uttar Pradesh Upchunav: उत्तर प्रदेश की सियासत में इस समय इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के आपसी रिश्तों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोग जहां गठबंधन में दरार की अटकलें लगा रहे हैं तो कुछ का कहना है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की पार्टियों के बीच ऑल इज वेल है. इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है. प्रमोद तिवारी ने कहा है कि यूपी में वोटों का बंटवारा रोकने के लिए गठबंधन ज़रूरी है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि सिद्धांतत: भाजपा के खिलाफ वोटों का बंटवारा रोकना सबका प्रयास होना चाहिए. लोकसभा चुनाव में साथ लड़ने के चलते ही हम सबको फ़ायदा हुआ. इसलिए लोकसभा चुनाव जैसा फायदा लेने के लिए गठबंधन रहना ज़रूरी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी लीडर समेत अन्य जिम्मेदार लोग गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहें हैं.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस सभी दस विधानसभा सीटों पर तैयारियों में जुटी हुई है. जहां जब जरूरत पड़ेगी उसी के अनुसार चुनाव लड़ा जाएगा. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 10 में से 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कल कांग्रेस ने एक बयान में कहा था कि सपा की ओर से पार्टी को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई थी. सपा के इस फैसले से कांग्रेस के कुछ नेताओं में नाराजगी थी.

हालांकि प्रमोद तिवारी ने अपने बयान से न सिर्फ पार्टी के नेताओं बल्कि सपा को भी गठबंधन की अहमियत बताई है. मालूम हो कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसे लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी समेत सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं.

Trending news