PM Kisan Nidhi Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के सम्मेलन में भाग लिया और अपने वाराणसी दौरे पर रहते हुए पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थियों के बैंक खातों में भी दिया.
पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की एक जानीमानी योजना है जिसमेंदेश के किसानों को 6,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाती है जिसका मकसद किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाना है.
इस राशि को 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में लाभार्थी किसानों को दिया जाता है. पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त देश के करीब 9.3 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ ट्रांसफर ट्रांसफर होंगे.
जानकारी दे दें कि वाराणसी में किसान सम्मेलन होने वाला है और उम्मीद है कि इस सम्मेलन में 2 करोड़ से ज्यादा किसानों के शारीरिक और आभासी रूप से जुड़ने सकते हैं.
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह पहली बार है जब पीएम मोदी सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर सिग्नेचर कर दिए.
28 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त को किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया था.
आइए जाने ऑनलाइन कैसे चेक करें पीएम-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का पेमेंट स्टेटस?- तो इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे ‘किसान कॉर्नर’ अनुभाग के अंतर्गत ‘लाभार्थी स्थिति’ वाले विकल्प पर क्लिक करें.
पंजीकृत आधार संख्या या फिर अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करें. किस्त की स्थिति क्या है ये पता करने के लिए ‘डेटा प्राप्त करें’ वाले विकल्प पर क्लिक करें.
पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपनी ईकेवाईसी प्रॉसेस पूरी करने के लिए रजिस्टर्ड किसानों को बहुत प्रोत्साहित किया जाता है.
सभी रजिस्टर्ड किसान लाभार्थियों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है. ईकेवाईसी प्रॉसेस पीएम-किसान पोर्टल पर ओटीपी के जरिए ही हो सकती है.