Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2562831
photoDetails0hindi

खटाखट होगा आधार कार्ड अपडेट, नहीं करना होगा घंटों इंतजार, UIDAI ने न्यू ईयर के पहले दी सौगात

अगर आपन कई साल पहले आधार कार्ड बनवाया था या आपको अपने आधार कार्ड में फोटो, पता या कोई और जानकारी अपडेट करानी है तो आप यह काम फ्री में करा सकते हैं क्योंकि आधार कार्ड फ्री में अपडेड कराने की तारीख और बढ़ गई है.

फ्री में आधार अपडेट का मौका

1/10
फ्री में आधार अपडेट का मौका

अगर आपका आधार कार्ड पुराना हो गया है या 10 साल से अपडेट नहीं हुआ है, तो UIDAI ने इसे फ्री में अपडेट करने की सुविधा दी है. पहले यह सुविधा 14 दिसंबर 2024 तक थी, लेकिन अब इसे  6 महीने बढ़ाकर 14 जून 2025 तक कर दिया गया है.

ऑनलाइन फ्री अपडेट की प्रक्रिया

2/10
ऑनलाइन फ्री अपडेट की प्रक्रिया

सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर लॉग इन करें, आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, फिर OTP दर्ज करें. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और अपडेट रिक्वेस्ट फॉर्म भरकर सबमिट करें. आपको यूआरएन (Update Request Number)मिलेगा, जिससे आप अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.

ऑफलाइन अपडेट का विकल्प

3/10
ऑफलाइन अपडेट का विकल्प

सबसे पहले आधार एनरोलमेंट सेंटर से फॉर्म लें और अपनी जानकारी भरें, फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करें और बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट, फोटो आदि) दें. सेंटर से स्लिप मिलेगी, जिसमें यूआरएन लिखा होगा. इसी नंबर से आप अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं.

बायोमेट्रिक अपडेट के लिए शुल्क

4/10
बायोमेट्रिक अपडेट के लिए शुल्क

बायोमेट्रिक जानकारी (फोटो, फिंगरप्रिंट या आइरिस) अपडेट करवाने के लिए  50 रुपये  का शुल्क देना होगा. यह काम आप खुद ऑनलाइन नहीं कर सकते, इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. 

क्यों जरूरी है आधार अपडेट ?

5/10
क्यों जरूरी है आधार अपडेट ?

अगर आपका आधार 10 साल पहले बना था और अब तक अपडेट नहीं हुआ है, तो इसे अपडेट करवा लेना चाहिए. इससे ऑथेंटिकेशन और वेरिफिकेशन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

 

क्यों बढ़ी अपडेट कराने की तारीख

6/10
क्यों बढ़ी अपडेट कराने की तारीख

UIDAI ने डेडलाइन को पहले भी कई बार बढ़ाया है. इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपना आधार अपडेट करवाने का मौका देना है, ताकि सरकारी सेवाओं और अन्य कामों में कोई दिक्कत न आए.

 

कौन-से डॉक्युमेंट लगेंगे ?

7/10
कौन-से डॉक्युमेंट लगेंगे ?

आधार अपडेट के लिए पते का प्रमाण (Address Proof), पहचान का प्रमाण (ID Proof) जैसे पैन कार्ड, वोटर ID या पासपोर्ट की जरूरत होती है. दस्तावेज अपलोड करते वक्त सही जानकारी देना जरूरी है, वरना रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकती है.

 

अपडेट स्टेटस को कैसे ट्रैक करें ?

8/10
अपडेट स्टेटस को कैसे ट्रैक करें ?

ऑनलाइन अपडेट के बाद आपको यूआरएन नंबर मिलता है. आप myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और वहां यूआरएन नंबर डालें और अपने आधार अपडेट की स्थिति चेक करें. 

आधार अपडेट की आखिरी तारीख

9/10
आधार अपडेट की आखिरी तारीख

आधार अपडेट कराने की आखिरी तारीख समय-समय बढ़ती रहती है. इस बार फ्री में आधार अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून 2025 है. इसके बाद आधार अपडेट के लिए शुल्क देना अनिवार्य होगा. इसलिए इस फ्री सुविधा का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द आधार अपडेट करें. 

आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया और आसान

10/10
आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया और आसान

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अकेले आगरा में ही ऑनलाइ स्लॉट की संख्या 500 से बढ़ाकर 800 कर दी है. इसी तरह दूसरे शहरों में यह संख्या बढ़ाई गई है, जिससे आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया और आसान और सुगम हो सके. आवेदक अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं.  इसके अलावा आप सीधे आधार अपडेट केंद्र भी जा सकते हैं.