यूपी के 6 शहरों की डिफेंस कॉरिडोर से बदलेगी तस्वीर, हथियारों का जखीरे के साथ लखनऊ में बनेंगी ब्रह्मोस मिसाइलें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1385204

यूपी के 6 शहरों की डिफेंस कॉरिडोर से बदलेगी तस्वीर, हथियारों का जखीरे के साथ लखनऊ में बनेंगी ब्रह्मोस मिसाइलें

 Air Force Day 2022 : उत्तर प्रदेश में करीब 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.

 

Uttar Pradesh Defence Industrial Corridor

AIR FORCE DAY : आज एय़रफोर्स डे है. सेना के साथ एयरफोर्स की सबसे बड़ी चुनौती भारत को हथियारों की खरीद में आत्मनिर्भर बनाने की है. इसी मुहिम में यूपी (Uttar Pradesh) के छह शहरों को लेकर बन रहा डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट (UP Defence Corridor Project) गेमचेंजर साबित हो सकता है. इसमें बड़े पैमाने पर हथियार उत्पादन के साथ हजारों की संख्या में रोजगार भी पैदा होंगे. पूर्व वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट ( PM Modi dream Project) उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का चीफ नोडल अफसर नियुक्त किया गया है. भदौरिया को रक्षा क्षेत्र में 4 दशकों का अनुभव है. ये डिफेंस कॉरिडोर,  इंडियन एयरस्पेस और डिफेंस सेक्टर में विदेशी कंपनियों के मुकाबले स्वदेशी कंपनियों को बड़ी ताकत देगा.भारत अभी तक दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार रहा है. रूस और अमेरिका से वो अपने लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, पनडुब्बी, परिवहन विमान, मिसाइल डिफेंस सिस्टम आदि खरीदता है. 

Indian Air Force Day 2022 Wishes Quotes: भारतीय वायु सेना दिवस पर शेयर करें कोट्स और मैसेजेस, अग्निवीर बनकर ऐसे पूरा करें एयरफोर्स का सपना

यूपी डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट की बड़ी बातें

1. डिफेंस कॉरिडोर का प्रोजेक्ट 20 हजार करोड़ रुपये है. पीएम मोदी ने 21 फरवरी 2018 को बुंदेलखंड (Bundelkhand) में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का ऐलान किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) इस प्रोजेक्ट की प्रगति की कई बार समीक्षा कर चुके हैं.

2. मेक इन इंडिया के तहत इस प्रोजेक्ट के तहत, डिफेंस कॉरिडोर में लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, अलीगढ़ औऱ चित्रकूट (Lucknow, Kanpur, Jhansi, Agra, Aligarh and Chitrakoot) समेत 6 बड़े केंद्र होंगे

3. भारत के रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया (Make in India) के लक्ष्य को पाने  में यूपी का ये डिफेंस कॉरिडोर अहम है. इससे सालाना 10 से 20 हजार करोड़ रुपये का आर्म्स एक्सपोर्ट (arm export)  करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.

4. डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को 11250 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. इससे हजारों की संख्या में रोजगार के मौके भी बनेंगे.

5. योगी आदित्यनाथ ( Yogi adityanath) सरकार ने 1600 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की है, डिफेंस प्रोजेक्ट के लिए 30 कंपनियों को इसमें भूखंड आवंटित किया गया है. इसमें डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (defence manufacturing sector), आर्डिनेस फैक्ट्री आदि होंगी.

6. यूपी डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट (UP Defence Corridor projects) के तहत लखनऊ में 200 एकड़ की यूनिट में ब्रह्मोस मिसाइलें (BrahMos Missile) 2025 से तैयार होने लगेंगी. इस सुपरसोनिक मिसाइल से चीन ही नहीं कई देश खौफजदा हैं. इस यूनिट में 5000 प्रत्यक्ष औऱ 10 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे.

7. अदानी ग्रुप (Adani Defence & Aerospace) ने हथियार, गोला-बारूद निर्माण के लिए 250 एकड़ में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बना रहा है. इसमें 1500 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसको लेकर यूपीडा (UPEIDA) से एमओयू हो चुका है.

8. भारत ने 2030 तक करीब 5 अरब डॉलर के हथियारों के निर्यात का लक्ष्य तैयार किया है. इसमें स्माल एवं मीडियम कैलिबर एम्यूनिशन और शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस मिसाइल, हेलीकॉप्टर, हल्का लड़ाकू विमान शामिल हैं.

WATCH: दिवाली पर योगी सरकार का तोहफा, गरीब परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर !

Trending news