श्रावस्ती जिले में जल्द शुरू होंगी हवाई सेवाएं, एअर कनेक्टेविटी से रोजगार के खुलेंगे रास्ते, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1240995

श्रावस्ती जिले में जल्द शुरू होंगी हवाई सेवाएं, एअर कनेक्टेविटी से रोजगार के खुलेंगे रास्ते, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

श्रावस्ती जिले में अब जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू होने जा रही है. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में शुक्रवार को लोकभवन में विकसित किए जा रहे हवाईअड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध का निष्पादन भी हो गया है.

श्रावस्ती जिले में जल्द शुरू होंगी हवाई सेवाएं, एअर कनेक्टेविटी से रोजगार के खुलेंगे रास्ते, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले में अब जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू होने जा रही है. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में शुक्रवार को लोकभवन में विकसित किए जा रहे हवाईअड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध का निष्पादन भी हो गया है.

श्रावस्ती जैसे आकांक्षी जिले में एयर कनेक्टिविटी होने से क्षेत्र के विकास को नये पंख लगेंगे. साथ ही बौद्ध स्थली श्रावस्ती आने वाले विभिन्न देशों के पर्यटकों को भी आसानी होगी. श्रावस्ती एयरपोर्ट का निर्माण रिजिनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत नो फिल्स एयरपोर्ट के रूप में वर्ष 2018 में शुरू हुआ था जो अब पूरा हो चुका है. अब श्रावस्ती जिले के लोग भी हवाई पहनकर हवाई यात्रा कर सकेंगे.

हवाई सेवा शुरू होने से रोजगार के मिलेंगे अवसर 
श्रावस्ती जिले से हवाई सेवा शुरू हो जाने से यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. साथ ही बौद्ध स्थली घूमने आने वाले बौद्ध अनुयाइयों को भी अब बस सेवा से चक्कर नही काटना पड़ेगा. अब विभिन्न देशों के अनुयायी हवाई यात्रा के माध्यम से बौद्ध स्थली श्रावस्ती पहुंच सकेंगे. श्रावस्ती से उड़ान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.  इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच अनुबन्ध भी हो गया है. अब जल्द ही श्रावस्ती से हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. 

हवाई पहनकर कर सकेंगे हवाई यात्रा- बीजेपी विधायक राम फरेन
वहीं, श्रावस्ती से बीजेपी विधायक राम फरेन विधायक ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुआई में जल्द ही श्रावस्ती में हवाई यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. 1997 में हवाई पट्टी का निर्माण हुआ था, जिसके बाद से यह निष्प्रयोग पड़ी थी. प्रधानमंत्री और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने इसे रीजनल कनेक्टिविटी  में लेकर विस्तारीकरण का काम किया है. रीजनल कनेक्टिविटी से जुड़कर के श्रावस्ती के लोग अन्य प्रदेशों की यात्रा कर सकेंगे. जिले का किसान भी हवाई पहनकर हवाई यात्रा कर सकेगा. 

Live TV

Trending news