नए साल पर अपराध रोकने के लिए आजमगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 24 अपराधियों पर कसा शिकंजा.
Trending Photos
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़ : जनपद आजमगढ़ में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक की ओर से 24 घंटे के अंदर 19 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.
इन पर हुई कार्रवाई
आजमगढ़ जिले में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रफीक निवासी छिही, अब्दुल रहमान निवासी नसीरपुर, कहरु निवासी हारीपुर तथा फूलपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करन सोनकर निवासी फूलपुर देहात, शैलेश प्रजापति निवासी मुडियार रोड, निशाल बिंद निवासी फूलपुर देहात को लोक व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने और समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने को लेकर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.
बलवा और हत्या के प्रयास जैसे घटनाओं को अंजाम दिया
वहीं, सिधारी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कमलेश यादव, कैलाश यादव, विमलेश यादव निवासीगण पल्हनी को मारपीट, बलवा व हत्या के प्रयास जैसे जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने और थाना रानी की सराय अन्तर्गत रक्षा चौहान, जय हिन्द चौहान निवासी टेंगरपुर को महिला से जबरन दुष्कर्म जैसे अपराध को अंजाम देने पर कार्रवाई की गई है.
लूटपाट और गैंग बनाकर चोरी करने वालों पर कार्रवाई
जिले के बरदह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ललित राजभर, सर्वेश राजभर, हरिश्चन्द्र राजभर निवासी बनगाव थाना दीदारगंज को गिरोह बनाकर लूटपाट करने, गंभीरपुर थाना अन्तर्गत कमलेश निवासी मुहम्मदपुर भिटिया, सलमान अहमद निवासी मुहम्मदपुर, अबूल फैज उर्फ गब्बू निवासी मुहम्मदपुर भिटिया को गैंग बनाकर असामाजिक कार्य को अंजाम देने तथा मुबारकपुर थाना अन्तर्गत ताजू उर्फ ताज मुहम्मद निवासी नईगंज बाजार, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर, त्रिलोकी यादव पुत्र निवासी नईगंज बाजार, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को गैंग बनाकर चोरी व अन्तरजनपदीय स्तर पर अन्य जघन्य अपराध को अंजाम देने मामले में गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है.