Bageshwar Bye Election 2023: किसके खाते में जाएगी बागेश्वर सीट? उपचुनाव को लेकर बिछने लगी सियासी बिसात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1760536

Bageshwar Bye Election 2023: किसके खाते में जाएगी बागेश्वर सीट? उपचुनाव को लेकर बिछने लगी सियासी बिसात

Bageshwar BYE ELECTION 2023:  कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की तारीख सामने नहीं आई है लेकिन राजनीतिक दलों ने बिसात बिछाने शुरू कर दी है. 

Bageshwar Bye Election 2023: किसके खाते में जाएगी बागेश्वर सीट? उपचुनाव को लेकर बिछने लगी सियासी बिसात

Bageshwar BYE ELECTION 2023: उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर सीट पर उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने बिसात बिछाने शुरू कर दी है. उपचुनाव कब होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस उपचुनाव के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी इस सीट पर सहानभूति के जरिये वोट पाने की जुगत में है, तो कांग्रेस बागेश्वर उपचुनाव के लिए कई अहम मुद्दों को तैयार करने में जुटी हुई है.

बागेश्वर उपचुनाव क़ी तारीख भले ही अभी घोषित ना हुई हो लेकिन चुनावी सरगर्मिया तेज़ हो चुकी हैं. कांग्रेस का कहना है कि प्रत्याशी को लेकर पार्टी हाई कमान फैसला लेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि पार्टी के पास कई अहम मुद्दे हैं, जिनको लेकर पार्टी के द्वारा अहम रणनीति बनाई जा रही है और बीजेपी को घेरने का काम किया जायेगा. कांग्रेस बागेश्वर उपचुनाव को लेकर अहम बैठक भी ले रही है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस बागेश्वर उपचुनाव को मजबूती के साथ लड़ेगी और जीत हासिल करेगी, और बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अभी मंथन के दौर में है कि चुनाव को कितनी बेहतर और मजबूती से लड़ा जाए.

बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी का पलड़ा इसलिए भारी नजर आ रहा है क्योंकि इस सीट पर लंबे समय से बीजेपी का कब्जा रहा है. बीजेपी का कहना है कि पार्टी संगठन तय करेगा कि टिकट किसे देना है, लेकिन उपचुनाव की तैयारी पूरी है. बीजेपी ने जिस तरह से चंपावत उपचुनाव में बंपर जीत हासिल की थी. उसी तर्ज पर बागेश्वर उपचुनाव में भी बीजेपी बंपर जीत हासिल करेगी.

बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, हालांकि जीत किसकी होगी यह तो आने वाला समय बताएगा. बागेश्वर उपचुनाव में भी जीत बीजेपी की हुई तो आने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी और मजबूत मानी जाएगी और अगर जीत कांग्रेस की हुई तो आने वाले लोकसभा निकाय चुनाव में कांग्रेस और मजबूती से मैदान में उतरने का प्रयास करेगी.

 

 

Trending news